Loading...
अभी-अभी:

बच्चे जान जोखिम में डालकर पहुंच रहे स्कूल, आलाअधिकारी बेखबर

image

Sep 17, 2018

मुकुल शुक्ला : सागर जिले के देवरी तहसील के जैतपुर कछया ग्रामपंचायत का है जहाँ पर हाई स्कूल के बच्चो को जान जोखिम मैं डाल कर स्कूल तक पहुंचना पड़ता है यहाँ हाई स्कूल तो बनवा दिया पर मार्ग नही बनवाया। विकास के नाम पर बड़े बड़े दाबे किये जाते है पर इस खबर से जमीनी हकीकत का अंदाजा लगाया जा सकता है  बच्चो को दो बड़े नालो से होकर गुजर कर स्कूल तक पहुँचना पड़ता है जिससे बच्चो की जान को खतरा बना रहता है।

प्रभारी प्राचार्य का कहना है कि हमने इस शिकायत सरपंच आवेदन दिया जिसमें प्रतिलिपि में जिला शिक्षा अधिकारी सागर एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी देवरी को इस संबंध में अवगत कराया,वही 18/08/2015 मे क्षेत्र के विधायक हर्ष यादव को आवेदन दिया ,वही 4/07/2016 दोबारा आवेदन वहां के सरपंच को ,9/08/2018 में फिर सरपंच को आवेदन दिया पर आज तक इन आवेदनो पर कोई कार्यवाही नही की गई और आला अधिकारियों तक भी हालत वही है इससे लगता है कि कहीं ना कहीं बिभाग द्वारा ही सर्ब शिक्षा अभियान को पतीला लगाया जा रहा है।

जहाँ एक ओर राज्य सरकारें शिक्षा के क्षेत्र में हर साल करोडों रुपयों का बजट पारित तो दूसरी तरफ जिले के आला अधिकारी राज्य सरकार की मंशा पर पानी फेरते नजर आते है खैर देखना ये होगा की जो पुलिया विगत चार साल में बन नही सकी और छात्र छात्रायें बरसात के समय जान जोखिम उठाने के लिए मजबूर हैं अब जनप्रतिनिधि और शिक्षा विभाग ये पुलिया और कितने वर्षों के अंदर बनवा देते हैं।