Loading...
अभी-अभी:

जन्मदिन विशेष - रविचंद्रन अश्विन के बारे में जानें कुछ खास बातें

image

Sep 17, 2018

भारत क्रिकेट टीम में हमेशा स्पिनर्स का बोलबाला रहा है देश की स्लो और घूमती हुई पिचों पर खेलते हुए यहाँ फिरकी गेंदबाज़ ज्यादा होते हैं, बनिस्बत तेज़ गेंदबाज़ के.अगर भारतीय टीम के शुरुआती दौर की बात करें तो इरापल्ली प्रसन्ना, बिशनसिंह बेदी, भगवत चंद्र शेखर जैसे फिरकी गेंदबाज़ हुए हैं, जिन्होंने देश का नाम काफी रोशन किया है इन दिग्गजों के बाद अनिल कुंबले और हरभजन की जोड़ी ने टीम के लिए काफी मैच जीते हैं लेकिन भारत की वर्तमान स्पिन जोड़ी की बात करें तो वो है रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी।

वैसे तो दोनों ही बेमिसाल फिरकी गेंदबाज़ हैं लेकिन 17 सितम्बर 1986 को पैदा हुए रविचंद्रन अश्विन इस मामले में बिरले ही हैं आज उनका जन्मदिन भी है तो आइए जानते हैं उनके कुछ दिलचस्प रिकार्ड्स के बारे में अश्विन ने अब तक कुल 62 टेस्ट खेले हैं, जिसमे उन्होंने 327 विकेट झटके हैं वहीं वनडे में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है, 111 वनडे मैचेस में उन्होंने 150 विकेट लिए हैं।

टी 20 और आईपीएल में भी उनकी फिरकी का जादू सर चढ़ कर बोलता है, हालाँकि टी 20 में उन्हें विकेट तो ज्यादा नहीं मिलते लेकिन वे अपनी सधी हुई गेंदबाज़ी से रन रोकने में बहुत कामयाब रहे हैं बल्लेबाज़ी में भी अश्विन कई बार भारतीय टीम का सहारा बने हैं, टेस्ट में उनके नाम 4 शतक दर्ज हैं और टेस्ट मैचेस में ही वे 11 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।