Loading...
अभी-अभी:

आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते युवक को पहुंचाया मौत के घाट, लोहे की राड से किया वार

image

Nov 5, 2018

दिनेश भट्ट : शराब की दुकान पर बैठे हुए दोस्तों के पास जब पुरानी रंजिश वाला कोई व्यक्ति पहुंच जाता है, तो उसका क्या हश्र हो सकता है, यह इस घटना से जाहिर होता है। उमरिया क्षेत्र के मानपुर थानान्तर्गत मानपुर शहर की शराब भट्टी के पास  हुई दिन दहाडे दिल दहलाने वाली दर्दनाक घटना में आरोपी ने अपनी दुष्मनी भंजाते हुए मृतक के सिर और चेहरे पर लोहे की राॅड से गहरे वार किये। इस घातक वार से मृतक की दोनों आंखों के साथ उसकी जान चली गयी। दिल दहलाने वाली घटना के बाद घटना स्थल से मोटर सायकिल से फरार हुए आरोपी को नाकाबंदी करते हुए गिरफतार कर लिया। पुलिस ने इस घटना में आरोपी के साथ उसके मित्र को दुष्पे्ररण का आरोपी बनाते हुए भी गिरफतार किया।

मानपुर शहर की शराब भट्टी के पास दो दोस्त दीपक द्विवेदी और अनन्त शुक्ला 4 नवम्बर की दोपहर लगभग 12 बजे के पास शराब पी रहे थे। शराब पीते हुए कुछ समय बीत गये थे , उसी समय दीपक द्विवेदी के पुरानी रंजिष रखने वाला मुकेष सोनी उर्फ मुक्कु भी वहां पहुंच गया। चूंकि मुकेष सोनी से आरोपी दीपक की पुरानी रंजिष थी, लिहाजा उसे देखकर वह वहां से जाने लग गया। आरोपी युवक को शराब भट्टी से उठकर जाता देख उसके मित्र अनन्त शुक्ला ने चिढाते हुए अपने मित्र से कहा कि देखो मुक्कु डाॅन आ गया है। उससे डर कर तुम भाग रहे हो। दोनों दोस्तों के इस रवैये और झगडा करने की नीयत से मृतक मुकेष सोनी को गुस्सा आ गया और उसने आव देखा ना ताव सीधे दो झापड दीपक को रसीद कर दिये। इस पर नषे में धुत दीपक को इतना गुस्सा आया कि तत्काल शराब भट्टी के पीछे चला गया। वहां पडी एक मोटी लोहे की राॅड को उठा लाया। गुस्से का इजहार करते हुए मृतक मुकेष सोनी के सिर और चेहरे पर राॅड से दो गहरे वार किये। 

लोहे की राॅड से चोट खाने पर मृतक मुकेष सोनी घटना स्थल पर ही गिर गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक दीपक अपनी मोटरसायकिल लेकर वहां से फरार हो गया। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी गुड्डू पिता मंगल प्रसाद विष्वकर्मा के द्वारा पुलिस को दी गयी। घटना स्थल पर गिरे हुए घायल युवक मुकेष सोनी को शहडोल ले जाते  समय उसकी मौत हो गयी। मानपुर पुलिस ने आरोपी के बारे में प्राप्त हुए जानकारी के आधार पर मानपुर से बाहर जाने वाले सभी रास्तों को अपनी निगरानी में ले लिया।  पुलिस अधीक्षक असित यादव और एसडीओपी रामखिलावन शुक्ला के मार्गदर्षन में की गयी नाकाबन्दी से अमरपुर थाना के पास आरोपी युवक को गिरफतार कर लिया गया। इस प्रकार से पुलिस की त्वरित कार्रवाई किये जाने से दर्दनाक और दिल दहलाने वाले हत्याकांड के आरोपी को 24 घंटे के आरोपी को गिरफतार कर लिया गया।