Loading...
अभी-अभी:

ग्राम पंचायत द्वारा बनाई सड़क किसानों के लिए बनी परेशानी का सबब

image

Sep 24, 2018

राजू पटेल : खेतों में पहुंचने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा बनाई सड़क एक किसान के लिए परेशानी का सबब बन गई है खेत से ऊंची सड़क बनने से बारिश का पानी खेत में घुस जाता है ऐसी स्थिति में खेत तालाब का रूप ले लेता है ग्राम पंचायत की लापरवाही का खामियाजा विगत 10 वर्षों से किसान भुगतने को मजबूर है।

कसरावद नगर के किसान अरविंद पाटीदार का खेत पटवारी हल्का नंबर 7 में स्थित है जो ग्राम पंचायत बड़गांव में आता है किसान ने बताया कि सन 2008 में ग्राम पंचायत बड़गांव द्वारा खेत के रास्ते पर सड़क का निर्माण किया गया था इस निर्माण में ग्राम पंचायत द्वारा लापरवाही करते हुए खेतों से ऊंचा रोड बनाया लेकिन पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं दी ऐसी स्थिति में बरसात के दिनों खेत में घुटने घुटने पानी भर जाता है साल भर में पांच पांच बार बोवनी करने के बाद भी फसल घर तक नही पहुच पाती, बारिश होते ही सब नष्ट हो जाता है उक्त समस्या को लेकर किसान ने हर स्तर पर शिकायत की लेकिन केवल आश्वासन के अलावा कुछ लाभ नहीं हुआ आज भी किसान का खेत पूरी तरह से तलाब बना हुआ है।