Jan 12, 2017
विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के तौर पर मनाया गया. गुरुवार को सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों व शिक्षण संस्थाओं में सामूहिक सूर्य-नमस्कार किया गया. राज्य का मुख्य समारोह राजधानी के शिवाजी नगर स्थित शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुआ, जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छात्र-छात्राओं के साथ सूर्य नमस्कार किया।
युवा दिवस पर गुरुवार को शिक्षण संस्थाओं, महाविद्यालय, ग्राम पंचायत और आश्रम-शालाओं में सुबह नौ से 10.30 बजे तक सामूहिक सूर्य-नमस्कार कार्यक्रम हुआ. सामूहिक सूर्य-नमस्कार कार्यक्रम के रेडियो से सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गई. रेडियो से सीधे प्रसारण के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का भी प्रसारण हुआ। इस कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह और स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी उपस्थित रहे. वहीं, राज्य सरकार के कई मंत्रियों ने अपने प्रभार वाले जिलों और अपने गृह जिलों में सूर्य नमस्कार में कार्यक्रम में शामिल हुए. राज्य में सूर्य नमस्कार के आयोजन के लिए आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिलाधिकारियो, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास और प्राचार्य डाइट को निर्देश भी जारी किए हैं.