Loading...
अभी-अभी:

रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में गुजरात की टीम 328 रन पर सिमटा

image

Jan 12, 2017

मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में गुजरात की टीम 328 रन पर सिमट गई. मुंबई ने पहली पारी में 228 रन बनाए थे. पहली पारी में 100 रन से पिछड़ने के बाद मुंबई ने तीसरे दिन लंच तक दो विकेट पर 66 रन बना लिए. मुंबई को अखिल हेरवाड़कर और पृथ्वी शॉ ने सधी हुई शुरूआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े. लंच के ठीक पहले चिंतन गाजा ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट कर मुंबई को करारा झटका दिया. अखिल ने 14 और शॉ ने 44 रन का योगदान दिया.

लंच के वक्त श्रेयस अय्यर चार रन बनाकर, जबकि सूर्यकुमार यादव खाता खोले बगैर क्रीज पर मौजूद थे.इसके पहले गुजरात ने छह विकेट पर 291 रन से आगे खेलना शुरू किया. गुजरात ने 37 रन देकर शेष चार विकेट गंवा दिए. मुंबई के लिए शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक चार, जबकि बलविंदर सिंह संधू जूनियर और अभिषेक नायर ने तीन-तीन विकेट लिए।

कप्तान पार्थिव पटेल और मध्यक्रम के बल्लेबाज मनप्रीत जुनेजा के बड़ी अर्धशतकीय पारियों की मदद से गुजरात ने रणजी ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल के दूसरे दिन मुंबई पर पहली पारी में बढ़त हासिल की. पार्थिव ने 90 रन की पारी खेली और इस बीच भार्गव मेराई (45) के साथ तीसरे विकेट के लिये 69 और जुनेजा (77 ) के साथ चौथे विकेट के लिये 120 रन की दो उपयोगी साझेदारियां करके गुजरात को न सिर्फ शुरूआती झटकों से उबारा बल्कि उसकी पहली पारी में बढ़त भी सुनिश्चित की. गुजरात ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 291 रन बनाए. मुंबई की पहली पारी 228 रन पर सिमट गई थी।