Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः 10 लाख निराश्रित गौवंश के लिए बनेंगे एक हजार गौशाला

image

Oct 4, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा - अब सड़क पर घूमने वाले दुधारू या आवारा पशुओं की खैर नहीं है, क्योंकि प्रदेश सरकार 10 लाख निराश्रित गौवंश के संधारण और संवर्धन के लिये प्रयास कर रहा है। जल्द इन्हें नई गौशालाओं में विस्थापित किया जायेगा। यह कहना है प्रदेश के पशुपालन मंत्री लाखनसिंह यादव का है। ग्वालियर यूं तो स्मार्ट सिटी की दौड़ में शामिल है लेकिन फिलहाल सड़कों एवं व्यस्त मार्गो से यहां का प्रशासन आवारा पशुधन को हटाने में पूरी तरह नाकामयाब दिखता है। जिससे प्रदेश के पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव भी चिंतित है। उन्होंने कहा है कि ग्वालियर सहित प्रदेश में 10 लाख निराश्रित गौवंश है, जिनके संधारण और संवर्धन के लिए प्रयास जारी है। अभी नवंबर तक एक हजार गौशाला बन जाएगी, जिसमें इनके विस्थापन का काम शुरू हो जायेगा।

आवारा पशुओं से होने वाली किसी भी घटना के लिए जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक जिम्मेदार होंगे

खास बात है कि ग्वालियर में भी सैकड़ों की संख्या में गौवंश आवारा घूमते देखे जाते हैं। जिन्हें पशुपालक दूध निकालने के बाद सड़कों पर आवारा छोड़ देते हैं। यह बात मंत्री भी मानते हैं। उनके अनुसार वे उन सभी पालतू पशुओं पर टेग लगवा रहे, जिससे दो बार पशुपालन को चेतावनी दी जाएगी, तीसरी बार नहीं मानने पर गाय को पकड़ने के साथ उसके मालिक पर एफआईआर दर्ज होगी। खास बात है यदि प्रशासन अभी भी नहीं जागा तो न्यायालय उन दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही करेगा जो इसके लिये जिम्मेदार हैं। बीते दिन जबलपुर कोर्ट ने कहा है कि यदि सड़कों पर कोई आवारा पशु घूमता मिला और कोई दुर्घटना घटती है तो इसके लिये उस जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक जिम्मेदार होंगे।