Loading...
अभी-अभी:

14 फीट अजगर का किया रेस्क्यू, 1 चिंकारा को बनाया निशाना

image

Jul 26, 2017

खरगोन : जिले के बलवाड़ा वन रेंज के गांव मुखत्यारा में एक 14 फीट अजगर ने हिरण प्रजाति के एक चिंकारा को शिकार बनाया। किसान सुंदरलाल दांगी के खेत के समीप जंगल में 14 फिट के करीब 20 किलो वजनी अजगर ने चिंकारा को मुंह में पकड़ के लपेट कर करीब आधा घन्टे कुंडली मारकर बैठा रहा। इस दौरान अजगर की पकड़ से चिंकारा की दम घुटने से मौत हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

लोगों ने अजगर को पत्थर मारे, जिसके चलते अजगर ने चिंकारा को छोड़ा। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच गई। बलवाड़ा वन रेंज के रेंजर कैलाश पुरोहित के सूचना पर बड़वाह की एसएफ डब्ल्यू की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और टीम के टोनी शर्मा द्वारा अजगर को पकड़ा गया व बड़वाह लाकर वन रेंज में सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया। अजगर का शिकार हुए मृत हिरन का वन विभाग द्वारा दाह संस्कार किया गया।