Loading...
अभी-अभी:

इंदौर में देशभर के उद्योगपतियों का लगेगा जमावड़ा, शहर की सड़कें गड्ढों में तब्दील, ननि की बढ़ीं मुश्किलें

image

Oct 15, 2019

दीपिका अग्रवाल : प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहलाने वाले इंदौर शहर में 18 और 19 अक्टूबर को देशभर के उद्योगपतियों का जमावड़ा लगेगा। प्रदेश सरकार द्वारा उद्योगों को बढ़ावा देने और प्रदेश में निवेश की मंशा से मैग्नीफिसेंट एमपी का आयोजन करवाया जा रहा है। एक तरफ जहां प्रदेश में हुई भारी बारिश की वजह से खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं आर्थिक राजधानी इंदौर में भी शहर की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी है, ऐसे में आयोजन से पहले सड़कों की मरम्मत करवाना निगम के लिए चुनौती से कम नजर नहीं आ रहा है।

आयोजन में शिरकत करने पहुंचने वाले वीआईपी जिस मार्ग से आयोजन स्थल पहुंचेंगे,उन सड़कों के साथ शहर की मुख्य सड़कों का पेंच वर्क निगम सबसे पहले करवा रहा है, लेकिन निगम के मंसूबों पर मौसम पानी फेरता नजर आ रहा है। लगातार बारिश की वजह से निगम को पेच वर्क का काम रुक रुक कर करवाना पड़ रहा है। हालांकि बीते 2 दिन से मौसम साफ होने के कारण निगम के काम में तेजी आई है, वहीं अधिकारियों का कहना है कि यदि अब मौसम साफ रहता है और बारिश नहीं होती है तो सारी व्यवस्थाओं को आयोजन से पहले बहाल कर दिया जाएगा।