Loading...
अभी-अभी:

इंदौर : ट्रांसफॉर्मर में लगी आग, पानी की 70 टंकियों में से 31 टंकियां खाली

image

Oct 15, 2019

दीपिका अग्रवाल : प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लगभग 55 इंच बारिश के बावजूद शहर के कुछ इलाकों में लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। इन इलाकों में पीने तक का पानी नहीं पहुंचने के कारण निगम को टैंकर भेजकर पानी सप्लाई करना पड़ रहा है।

ट्रांसफार्मर में लगी आग 
दरअसल बीते रविवार को जलोद में फिल्टर स्टेशन को बिजली सप्लाई करने वाले ट्रांसफार्मर में आग लग गई थी, लगभग 36 घंटे बीतने के बावजूद अब तक ट्रांसफार्मर सही नहीं हो पाया है। जलूस के निकट भखलाय में ट्रांसफार्मर सुधारने का काम तो रविवार को ही शुरू कर दिया गया था, लेकिन 36 घंटे बाद भी काम पूरा नहीं हो पाया है। 

पानी की 31 टंकियां खाली..
ट्रांसफार्मर सही नहीं होने के कारण शहर में पानी सप्लाई की व्यवस्था गड़बड़ा गई है। सोमवार को जहां 70 में से लगभग 31 टंकियां खाली रह गई थी, वही मंगलवार को भी कई क्षेत्रों में टंकियां खाली रही। वहीं कुछ क्षेत्रों में कम दबाव से पानी सप्लाई किया गया। हालांकि जल कार्य समिति के प्रभारी बलराम वर्मा का कहना है कि प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर से पानी सप्लाई की व्यवस्था की गई है, वहीं जल्द ही ट्रांसफार्मर सुधारने का काम पूरा होगा जिससे लोगों को परेशानी से मुक्ति मिलेगी।