Loading...
अभी-अभी:

19 बीघा जमीन पर सातवें केन्द्रीय विद्यालय का होगा निर्माण

image

Jul 10, 2017

ग्वालियर : जिले में सातवें केन्द्रीय विद्यालय के लिये रास्ता साफ हो गया हैं। सरकार ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन को एक रुपये सालाना के किराये पर ग्वालियर डबरा के बीच जगह आबंटित की हैं। करीब 19 बीघा जमीन पर जल्द ही सातवे केन्द्रीय विद्यालय का निर्माण शुरू होगा। बुधवार को केन्द्रीय विधालय संगठन के डीसी डबरा एसडीएम के साथ उक्त जमीन पर मौका मुआयना करेगें। स्थानीय केन्द्रीय विद्यालय संगठन के प्राचार्य ने उक्त जमीन के लिये अपनी सहमति प्रदान कर दी हैं। इस जमीन पर दो लोगों का अतिक्रमण  है। जिन्हें प्रशासन जल्द ही हटा देगा। सातवे केन्द्रीय विद्यालय के बनने के बाद डबरा, आंतरी, टेकनपुर और ग्वालियर ग्रामीण इलाको के बच्चो के लिये केवी में पढ़ना सुविधा जनक होगा। फिलहाल ग्वालियर में छह केवी स्कूल हैं।