Loading...
अभी-अभी:

टीकमगढ़ः प्रशासन की टीम ने कार्यवाही कर 284 ट्राली अवैध रेत किया जब्त, जब्त रेत की कीमत 2 लाख 84 हजार

image

Dec 31, 2019

राजेश यादव - टीकमगढ में दो एकड़ से अधिक में रखी 284 ट्राली अवैध रेत को प्रशासन की टीम ने किया जब्त। जब्त रेत की कीमत 2 लाख 84 हजार आंकी गई है। खरगापुर अंतर्गत पचेर घाट पर राखी गई थी डंप कर रेत। बल्देवगढ़ तहसीलदार ने कार्यवाही कर खनिज विभाग को मामला सौंपा दिया है।

ग्रामीणों ने की थी अवैध रेत होने की शिकायत

मामला खरगापुर के नजदीक पचेर घाट का है, जहां दो व्यक्तियों के द्वारा 2 एकड़ से अधिक भूमि पर अवैध तरीके से रेत का भंडार किया गया था। जिसकी न तो कोई अनुमति थी, न ही कोई स्वीकृति। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बल्देवगढ़ एसडीएम प्रमोद गुर्जर से की। जिस पर उन्होंने तत्काल टीम गठित कर तहसीलदार को मौके पर भेजा। जहां तहसीलदार ने मौके पर जाकर देखा तो उन्हें रेत ही रेत दिखी। तत्काल उन्होंने पंचनामा कार्यवाही कर रेत का नाप किया जिसमें 284 ट्राली रेत होना पाया गया। जिसकी 2 लाख 84 हजार रुपये कीमत आंकी गई है। जिसके बाद दोनों युवक परम लाल एवं किशन लाल यादव से पूछताछ की गई, लेकिन वह कोई भी दस्तावेज नहीं दे पाए। जिसके बाद तहसीलदार ने मामला कार्यवाही के लिए खनिज विभाग को सौंप दिया है।