Loading...
अभी-अभी:

सिवनी मालवाः हाड़ कंपाने वाली ठंडी से लोग परेशान, नगरपालिका परिषद ने नहीं कराई अलाव जलाने की व्यवस्था

image

Dec 31, 2019

वीरेन्द्र तिवारी - सिवनी मालवा में कड़ाके की सर्दी ने आम जनजीवन को काफी प्रभावित किया है। सर्दी से बचने के लिए लोग कई तरीकों को अपना रहे हैं। सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्मी देने वाली अंगीठी लगा राहत महसूस कर रहे हैं। इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रतिदिन पारा गिरते ही जा रहा है। शाम होते ही ठंड वढ जाती है और रात को पारा 10 डिग्री से नीचे जा पहुंचता है। ज्यों-ज्यों ठण्ड का असर तेज हो रहा है ठिठुरन बढ़ती ही जा रही है। शाम होते ही ठण्ड से वचने के लिए जगह-जगह लोग आग तापते दिखाई देते हैं, परन्तु नगरपालिका परिषद के द्वारा अभी तक अलाव जलाने की कोई भी व्यवस्था नहीं कराई गई।

नर्मदांचल क्षेत्र में चारों तरफ हरियाली से ठिठुरन बढ़ी

हमारे नर्मदांचल क्षेत्र में चारों तरफ नहरों का जाल बिछा होने के कारण मौसम में ठण्डक वढी है। वहीं रबि फसल गेहूं, चना में पहला दूसरा पानी होने के कारण हरियाली ही हरियाली है। जिससे चारों तरफ वातावरण में ठण्डक है और ठिठुरन बढ़ी है। ठण्डी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आ गई है। धीरे-धीरे ठण्ड का असर हो रहा है, पारे में गिरावट आ रही है और किसानों को फसल सें उम्मीद जागी है। पिछले सप्ताह से मौसम में ठण्डक धुल गई और ठण्डी हवा के साथ ठिठुरन बढ़ गई है। जिसका सीधा असर सामान्य जनजीवन पर पड़ रहा है। ठिठुरन बढ़ने से सुबह-सुबह लोग धूप का आनन्द लेते नजर आ रहे हैं।