Loading...
अभी-अभी:

चित्रकूट में 3 दिवसीय शरदोत्सव का शुभारम्भ, भोपाल कला समीति ने दी सम्पूर्ण रामायण की प्रस्तुति

image

Oct 26, 2018

रामनरेश श्रीवास्तव - चित्रकूट में 3 दिवसीय शरदोत्सव का शुभारम्भ श्रीलयम नाट्यश्री कला समिति भोपाल द्वारा श्रीरामायणम से हुई जहां इन कलाकारो द्वारा नाट्य और अभिनय के माध्यम से सम्पूर्ण रामायण की प्रस्तुति दी गयी, जिला प्रशासन सतना दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट के सहयोग से संस्कृति संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित तीन दिवसीय शरद उत्सव के दौरान भोपाल के कलाकारों ने नाट्य श्री प्रस्तुति के अंतर्गत रामायण का मंचन अभिनय के साथ किया।

संपूर्ण रामायण की कथा कलाकारों ने अभिनय के माध्यम से की प्रस्तुत
अभिनय के माध्यम से राम जन्म, श्री राम को 14 वर्ष का वनवास,  सीता हरण, राम की  सुग्रीव से मित्रता,  हनुमान जी द्वारा माता सीता की खोज, लंका दहन,  समुद्र में सेतु निर्माण',  लक्ष्मण शक्ति,  हनुमान जी द्वारा संजीवनी बूटी लाना,  रावण वध के साथ ही लंका पर विजय के बाद माता सीता के साथ प्रभु श्री राम का अयोध्या वापस जाना और प्रभु श्री राम का राज्याभिषेक तक की संपूर्ण रामायण की कथा कलाकारों ने अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत किया।

तृप्ति शाक्य ने दी भक्ति संगीत की प्रस्तुती

इसके पूर्व शरदोत्सव का उद्घाटन चित्रकूट के संत समाज द्वारा किया गया तथा राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख को श्रद्धा सुमन भी अर्पित किया आपको बता दें कि शरद उत्सव के दौरान आज भक्ति संगीत गायिका तृप्ति शाक्य द्वारा भक्ति संगीत का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा साथ ही 26 अक्टूबर को मुंबई के सूफी गायक हंसराज हंस सूफी गायन प्रस्तुत करेंगे।

आज होगा प्रस्तुतियों का सामापन

मुम्बई के कलाकर भक्ति संगीत गायक राजेश मिश्रा द्वारा भजन के माध्यम से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया शरदोत्सव के दौरान  24 से 26 अक्टूबर तक भक्ति संगीत और पारम्परिक लोक नृत्य प्रस्तुतियों का मंचन होगा जिला प्रशासन सतना एवं दीनदयाल शोध संस्थान के सहयोग से संस्कृति संचालनालय म.प्र. द्वारा शरदोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।