Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर में संदिग्ध विदेशी घुसपैठियों की 3 पुलिसकर्मियों ने की मदद

image

Jul 2, 2018

ग्वालियर में 4 साल पहले पकड़े गए संदिग्ध विदेशी घुसपैठिए के तीन मददगार पुलिसकर्मियों पर एसपी की गाज गिरी है। एसपी नवनीत भसीन ने घुसपैठिए को लैपटॉप और मोबाइल सिम उपलब्ध कराने के मामले में प्रधान आरक्षक रामभुवन सिंह आरक्षक मोहम्मद एजाज और विजय शंकर राठौर को लाइन अटैच कर दिया। 

दरअसल इस मामले में पड़ाव थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मी जांच के दायरे में थे फिलहाल थाना प्रभारी संतोष यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है 21 सितंबर 2014 को स्टेशन बजरिया क्षेत्र में संदिग्ध हालत में अहमद अल मक्की को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था उससे पुलिस ने दो पासपोर्ट लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए थे। बाद में कोर्ट ने उसे देश में अवैध रूप से घुसपैठ करने के आरोप में 3 साल की सजा सुनाई थी।

9 महीने पहले अपनी सजा पूरी करने के बाद अलमक्की पड़ाव पुलिस थाने में रह रहा था जहां से वह नमाज पढ़ने के दौरान 12 जून को अपनी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी को चकमा देकर फरार हो गया था। अलमक्की को 12दिन बाद हैदराबाद की एक दरगाह से गिरफ्तार किया गया था। उसके एक मददगार इदरीश को भी गिरफ्तार किया गया है पुलिस का कहना है कि इस मामले में लाइन अटैच की कार्रवाई के बाद विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी।