Loading...
अभी-अभी:

तेज आंधी तूफान के चलते 3 सड़क हादसे, 4 लोगों की मौत 5 गंभीर रूप से घायल

image

May 13, 2019

प्रशांत चौरसिया : दमोह जिले में रविवार की शाम आई तेज आंधी एवं तूफान के कारण 4 मौतें हो जाने का घटनाक्रम सामने आया है। मामले के मुताबिक आंधी तूफान के दौरान एक महिला बाइक से गिर गई। जिससे उसके सिर में चोट आने के चलते मौत हो गई। वहीं जिले के गैसाबाद थाना अंतर्गत दो बाइक आपस में टकरा गई। जिससे 2 लोगों की मौत हो गई। तीसरे मामले में पटेरा में दो बाइक टकराई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई दो गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें जिला अस्पताल से जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। भीषण गर्मी के बीच आई तेज आंधी ने जिले में 4 लोगों की जान ले ली।

दमोह जिले में भीषण गर्मी के बीच रविवार की शाम आई तेज आंधी व तूफान के कारण 4 लोगों की जान चली गई। अलग-अलग मामलों में तेज आंधी और तूफान के कारण हुए बाइक हादसों के चलते यह घटनाक्रम सामने आया है। पहले मामले में शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रही एक महिला तेज आंधी के चलते बाइक से गिर गई। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर उसकी मौत हो गई।

मामले के मुताबिक मुन्नी बाई पटेल अपने बेटे के साथ बांसा तारखेडा की ओर जा रही थी। इसी दौरान वह सिहोरा के पास हादसे का शिकार हो गई। वहीं इलाज के दौरान महिला की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दूसरे सड़क हादसे में गैसाबाद थानांतर्गत खमरिया गांव के पास तेज आंधी के चलते 2 बाइक पर सवार 5 लोग घायल हो गए। दो बाइकों के आपस में टकराने से देवलाई निवासी सोनू अहिरवार व हाकम अहिरवार की भिड़ंत अर्जुन कोरी एवं अजय कोरी की बाइक से हो गई। जिसमें सोनू हाकम एवं हाकम की मौत हो गई। वही अन्य 3 गंभीर घायलों का इलाज चल रहा है।

बाइक से गिरी महिला के घटनाक्रम पर उसके बेटे ने जानकारी दी। तो वही बाइक हादसों में तीन की मौत मामले में अभी तक कोई बोलने तैयार नहीं हुआ। लेकिन तेज आंधी के चलते हुए दो बाइक हादसों में 4 की जान ले ली पुलिस दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है।