Loading...
अभी-अभी:

सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर युवाओं से बदमाशों ने ऐंठे लाखों रूपये

image

May 13, 2019

अज़हर शेख : मध्यप्रदेश में बेरोजगारी पर जहां सियासत खेली जा रही है वहीं युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी जैसे मामले भी सामने आ रहे हैं। बता दें कि जबलपुर के रहने वाले दो बदमाशों ने लाखों रुपए की धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया है।

जी हां चुनावी माहौल में बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा माना जा रहा है जिसमें युवाओं की बेरोजगारी को लेकर पार्टियां एक और सियासत खेल रही है। वहीं बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के नाम पर बदमाश धोखाधड़ी करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र में जबलपुर के रहने वाले सुमित और मनोज नामक बदमाशों ने भोपाल के रहने वाले दो युवकों को प्राइवेट और सरकारी नौकरी लगाने के नाम से करीबन डेढ़ लाख रुपए की रकम हड़प कर ली, जब दोनों ही युवकों को नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने बाणगंगा थाना में बदमाशों के खिलाफ लिखित में आवेदन दिया जिस पर बाणगंगा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुमित और मनोज को हिरासत में ले लिया है।

बता दें कि दोनों ही बदमाश प्राइवेट नौकरी करते हैं शौक पूरा करने के लिए मोबाइल और अन्य माध्यमों से बेरोजगार युवाओं का फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन कर नौकरी दिलाने की बात कहते हुए पैसे ऐंठ लिया करते थे। फिलहाल अभी पुलिस दोनों ही पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है जिससे कि और भी कई बेरोजगार युवकों से धोखाधड़ी जैसे संगीन मामले  सामने आने की संभावना बनी हुई है।