Loading...
अभी-अभी:

31 हजार स्थानों पर एएमआर दे रहे पल पल की रीडिंग

image

Jan 15, 2018

इंदौर। तकनीक का उच्चतम इस्तेमाल कर रही बिजली कंपनी इंदौर रीजन में 31 हजार ऐसे ग्राहकों के यहां से सीधे मीटर रीडिंग सिम से प्राप्त कर रही हैं, जिनके यहां लोड सात हजार वाट से ज्यादा हैं। इससे जहां मीटर रीडिंग की एक्यूरेसी बढ़ी हैं, वहां रीडरों से भी ग्राहकों व कंपनी दोनों को मुक्ति मिल गई हैं। मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के एमडी आकाश त्रिपाठी ने बताया कि आॅटोमेटेड मीटर रीडिंग यानि एएमआर का कंपनी भरपूर इस्तेमाल कर रही हैं, इन मीटरों के पास सिम लगी रहती हैं, जो मोडम के माध्यम से बिजली दफ्तरों से जुड़ी रहती हैं। सिम चाहे गए वक्त की एक्यूरेटेड रीडिंग कंपनी को भेजती हैं। इस तरह रोजाना पीक आवर, सुबह शाम की भी बिजली कंपनी मीटर विशेष की रीडिंग सीधे देख सकती हैं। इन ग्राहकों के यहां मीटर रीडरों का जाना भी बंद हो गया हैं, साथ ही मीटर रीडिंग व बिलिंग को लेकर शिकायतों में भी काफी कमी आई हैं। एमडी आकाश त्रिपाठी ने बताया कि हम इंदौर शहर, इंदौर ग्रामीण समेत अन्य जगह इसे अब पांच किलो वाट यानि पांच हजार वाट तक के कनेक्शन वालों के यहां इस्तेमाल करेंगे। इंदौर में हुए 41 करोड़ रुपये के आबकारी घोटाले के जिम्मेदार अधिकारियो की नियुक्ति पर इंदौर शहर की राजनीति गरमाई , कांग्रेस और बीजेपी दोनो ही दल एक दूसरे पर कर रहे है आरोपी की बौछार , अधिकारियों की नियुक्ति पर कांग्रेस कर सकती है बड़ा आंदोलन।