Loading...
अभी-अभी:

मण्डलाः नेशनल हाईवे 30 में बस और ट्रक की भिंडत, 35 लोग घायल

image

Mar 30, 2019

अमित चौरसिया- जिले की पुलिस चौकी अंजनिया के समीप एक बस और ट्रक की जबरदस्त भिंडन्त में 35 लोग घायल होने का समाचार हैं। इस घटना से मिली जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार होना बताया गया हैं। घटना होने के कुछ समय बाद ही जिला प्रशासन पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना में घायलों को उपचार की प्राथमिकता देकर राहत बचाब में देखा गया।

जिला चिकित्सालय में घायलों का हो रहा उपचार

पुलिस के अनुसार मध्यप्रदेस के मण्डला जिले के से गुजरने वाले नेशनल हाइवे 30 में आज दिन के 11 बजे के आसपास ग्राम अंजनिया के समीप एक यात्री बस और एक ट्रक के आमने सामने की हुई जोरदार टक्कर में 35 लोग घायल हुये हैं। मण्डला कलेक्टर डॉ जगदीश चन्द्र जटिया और पुलिस अधीक्षक आर आर एस परिहार घटना स्थल में पहुंचकर राहत और बचाव कार्य के  साथ घायल लोगों को मण्डला जिला अस्पताल एम्बुलेंस वाहनों से पहुंचाया। डॉ जटिया ने घटनास्थल से बताया कि घायलों  को जिला चिकित्सालय में पहुंचाने के साथ उपचार किया जा रहा है। इनमें से जो ज्यादा गम्भीर घायल है, उन्हें जबलपुर मेडिकल उपचार के  पहुंचाया जाएगा।

वहीं मण्डला पुलिस के एस डी ओ पी, ए वी सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक अंजनिया के समीप मण्डला से बिछीया जा रही ताज ट्रेवल की बस और बिछीया की तरफ से मण्डला की तरफ आ रहे ट्रक क्रमांक सी जी ङी 04 5155 की भिंडत होने से घटी दुर्घटना। घटना स्थल छुई खदान घाट अंजनिया हैं।  घटना की खबर लगते ही बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा घटना स्थल में लगा रहा। सभी घायलों को मण्डला जिला चिकित्सालय उपचार के लिए लाया गया। इस घटना का इलाका अंजनिया पुलिस की चौकी में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही हैं।