Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः आंखों में मिर्ची डालकर लूट के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

image

Sep 27, 2019

अज़हर शेख - पिछले दिनों हुई भारत फाइनेंस कंपनी के सेल्समैन के साथ आंखों में मिर्ची डालकर लूट के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से कुल ₹70000 नगदी एक लैपटॉप सहित घटना में इस्तेमाल दोपहिया वाहन को भी बरामद किया गया है। मामला भवरकुआं थाना क्षेत्र का है, जहां दिनदहाड़े एक भारत फाइनेंस कंपनी के सेल्समैन रवि शंकर के साथ आंख में मिर्ची डालकर तीन अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। लगातार पुलिस इस घटना को लेकर अज्ञात बदमाशों की तलाश कर रही थी। तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि घटना के वक्त लिस्टेड बदमाश अजय राठौर को देखा गया था संदेह होने पर पुलिस ने मुसाखेड़ी से अजय राठौर को अपनी हिरासत में लिया।

पकड़े गए आरोपियों से लूट की 70 हजार रुपए, 1लैपटॉप और एक दो पहिया वाहन बरामद

पूछताछ में अजय ने बताया कि उसके दोस्त सचिन और कन्नू उर्फ कान्हा के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। वहीं पूछताछ में यही बताया कि पटना में वहीं के रहने वाले आनंद नामक युवक ने हमें यह जानकारी दी थी कि रवि शंकर रोजाना महिलाओं से कलेक्शन करके यहां से निकलता है। तभी हमने प्लानिंग कर घटना को अंजाम दिया था। फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने लूट की 70 हजार रुपए सहित एक लैपटॉप और एक दो पहिया वाहन बरामद कर लिया है। वहीं पकड़े गए आरोपियों से अन्य और भी वारदातों के मामले में पूछताछ की जा रही है, जिससे कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।