Loading...
अभी-अभी:

भोपालः गाड़ी से बरामद हुआ पैसा 4 करोड़ 10 लाख की धनराशि, आरोपी बदले में सोना की करता था खरीददारी

image

Sep 4, 2019

दुर्गेश गुप्ता - क्राइम ब्रांच द्वारा गाड़ी में पकड़ाए गए पैसों की गिनती पूरी हो गई है। दरअसल गाड़ी से बरामद हुआ पैसा 4 करोड़ 10 लाख है। सूत्रों के मुताबिक पकड़ा गया पैसा भोपाल के बड़े सोना व्यापारी मधुर अग्रवाल का है। मधुर अग्रवाल ये पैसा मुम्बई भेजा करता था और वहां से इस पैसे के बदले सोना लेकर भोपाल आया करता था। दरअसल पूरा कारोबार कई महीनों से चल रहा है। पुलिस के सूत्र बताते हैं कि यह 1 महीने में चार बार गाड़ी भेजा करता था लेकिन इस बार मुखबिर से पुख्ता जानकारी मिली थी जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने सीहोर फंदा नाके पर गाड़ी चेकिंग के दौरान, गाड़ी को और गाड़ी में मौजूद तीन युवकों को हिरासत में लिया। तीनों युवक लंबे समय से सोना व्यापारी के लिए काम कर रहे थे। हालांकि युवकों से पूछताछ जारी है।

व्यापारी ने गाड़ी में लॉकर बनवा रखे थे

सूत्र बता रहे हैं कि पुलिस व्यापारी से भी पूछताछ कर रही है, लेकिन गाड़ी में लॉकर बनवा रखे थे इतना शातिर था कि उसने गाड़ी में लॉकर बनवा रखे थे। नॉर्मल व्यक्ति या पुलिस गाड़ी को देखेगी तो वह यह समझ नहीं पाएंगे कि इस गाड़ी से पैसों की इतनी बड़ी खेप जा रही थी लेकिन मुखबिर की सूचना के बाद जब क्राइम ब्रांच ने दबिश दी, तो वह भी सख्ते में आ गई। पकड़े गए युवकों से पूछताछ जारी है। वहीं इस पूरे मामले को आयकर विभाग को सौंप दिया गया है। अब आयकर विभाग अपनी कार्यवाही कर रहा है।