Loading...
अभी-अभी:

कान्हा नेशनल पार्क में 4 साल की बाघिन की मौत

image

May 4, 2018

कान्हा नेशनल पार्क में बाघ की मौत बफर जोन के वनग्राम बंटवारा में मिला शव मंडला कान्हा टाइगर रिजर्व में गुरुवार को 4 साल की बाघिन की मौत हो गई।

बफर जोन की वनग्राम बंटवारा के  जंगल में बाघिन का शव पानी की झरिया के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला केटीआर बफर जोन के डीएफओ अंजना तुर्की ने मौत को प्राकृतिक बताया उन्होंने बताया कि शव पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं है घटना के बाद डॉग स्क्वाड से आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग कराई गई।

बाघिन के शव  का विसरा फॉरेंसिक लैब भेजकर अफसरों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया 5 महीने में 5 की मौत जनवरी से लेकर अब तक पांच बाघों की मौत हो चुकी है 14 जनवरी को कटीआर के किसली जोन में बुडबड़ी बाघिन  28 जनवरी को मुक्की जोन ढेवा तालाब के पास 6 माह के शव की मौत हो चुकी है इसके बाद 7 अप्रैल को किसली रेंज पीपर दर्रा में आपसी संघर्ष में 4 साल के नर बाघ 18 अप्रैल को मुक्की जोन में एक माह के शावक को बाघ ने मार दिया था इसके पहले दिसंबर 2017 के अंतिम सप्ताह में 5 माह के शावक का शव किसली के खोपाड़बरी क्षेत्र में मिला था।