Loading...
अभी-अभी:

चंबल संभाग के 5 विधि कॉलेजो ने अभी तक नहीं ली बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता, छात्रों का भविष्य अधर में अटका

image

Jan 21, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर चंबल संभाग के 5 विधि कॉलेजो ने अभी तक बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता नहीं ली है जिसके चलते करीब 5 सैकड़ा छात्रों का भविष्य परेशानी में आ गया है। पिछले साल जीवाजी विश्वविद्यालय ने इस शर्त पर इन कॉलेजों को मान्यता दी थी कि यह सभी पहले बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता लेकर संबंधित दस्तावेज जेयू को सौंपेंगे तभी इनकी मान्यता बहाल रह पाएगी लेकिन आज तक इन गैर मान्यता प्राप्त कॉलेजों ने कोई भी दस्तावेज विश्वविद्यालय को नहीं दिए है।

दरअसल ग्वालियर के महारानी लक्ष्मी बाई उत्कृष्ट कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सहित पीजी कॉलेज गुना, पीजी कॉलेज शिवपुरी, अशोकनगर और भिंड के एमजीएस कॉलेज को जीवाजी विश्वविद्यालय ने इस शर्त पर 2018-19 मान्यता दी थी, कि वे बार काउंसिल ऑफ इंडिया के लिए अप्लाई करें उसके बाद ही मान्यता को बहाल रखा जाएगा लेकिन बिना मान्यता के चल रहे इन कॉलेजों ने बड़ी संख्या में अपने यहां विधि छात्रों को एडमिशन दे दिए हैं लेकिन मान्यता लेने में टालम टोली अपनाते रहे।

इस सत्र से पहले भी यह महाविद्यालय मान्यता को लेकर लापरवाही बरतते रहे हैं और जीवाजी विश्वविद्यालय हर बार छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए इन्हें सशर्त मान्यता दे देता था लेकिन इस बार भी इन कॉलेज में बड़ी संख्या में छात्रों को ऐडमिशन किए हैं अभी परीक्षा का समय चल रहा है,ऐसे में विश्वविद्यालय ने स्पष्ट कर दिया है,कि पहले सभी कॉलेज बीसीसीआई से मान्यता प्रस्तुत करें, उसके बाद ही छात्रों का रिजल्ट घोषित किया जाएगा ऐसे में छात्र दो पाटों के बीच पिसते नजर आ रहे हैं।