Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर के मुक्तिधाम से 5 माह का बच्चा गायब, 37 दिन बाद भी पुलिस के पास कोई सुराग नहीं

image

Dec 14, 2018

सुनील वर्मा : ग्वालियर के मुक्तिधाम से एक पांच माह के बच्चे के शव को गायब हुए 37 दिन गुजर चुके हैं। जिसका पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है। जिसे लेकर माता पिता आज तक पुलिस चौखट के चक्कर काट रहे हैं। माता पिता को शक है की उसकी लाश का उपयोग किसी तांत्रिक क्रिया में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा किया गया होगा। इसलिए उसकी लाश को गायब किया गया है। वहीं पुलिस जल्दी बच्चे की लाश का पता लगाने की बात बोल रही है।

 कंपू थाने पर खड़े यह माता पिता किसी की शिकायत करने नहीं बल्कि अपने पांच माह के बच्चे की गायब हुई लाश का पता लगाने के लिए पुलिस चौखट के चक्कर काट रहे हैं। दरअसल गुड़ा गुड़ी का  नाका पर रहने वाले सतीश गौड मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं। इनका इकलौता एक पांच माह का बेटा आर्यन गौड था। जिसकी 7 नवंबर 2018 को दीपावली वाले दिन आकस्मिक रूप से बच्चे की मृत्यु हो गई और उस बच्चा मुक्तिधाम में बच्चे की लाश को दफना दिया गया। लेकिन उस के दूसरे दिन जब म्रत बच्चे का परिवार दफनाने गए स्थान पर दूध रखने के लिए पहुचे तो तब वह उस गड्ढे की मिट्टी अस्त व्यस्त थी शंका होने पर परिवार के लोगों ने गड्ढा खोदा तो उस गड्ढे में से बच्चे की लाश गायब थी। जिसे लेकर परिवार के लोगों ने उसी दिन थाने पर शिकायत करने पहुंचे लेकिन वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा लापरवाही दिखाते हुए कोई शिकायत नहीं ली जब उन्होंने एसपी से शिकायत की तब जाकर पुलिस ने मामला दर्ज किया।

वहीं परिजनों को शक है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तांत्रिक क्रिया में बच्चे की लाश को उपयोग करने के लिए गायब किया है और वही आज तक बच्चे की लाश का पता लगाने के लिए मृत बच्चे के माता पिता पुलिस चौखट के चक्कर काट रहे हैं लेकिन आज तलक 37 दिन गुजर जाने के बावजूद भी पुलिस उस बच्चे की लाश का अतापता आज तक नहीं लगा पाई है। फिलहाल पुलिस इस बात का माता पिता को दिलासा दे रही है कि उसके बच्चे का जल्द ही पता लगा लिया जाएगा।