Loading...
अभी-अभी:

महेश्वर तहसील के ग्राम हनुमंतिया के दो पक्षों में मारपीट, विवाद के चलते 62 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

image

Oct 9, 2019

भूपेंद्र सेन : महेश्वर तहसील के ग्राम हनुमंतिया में बंजारा समाज के दो पक्षों में पुराने विवाद को लेकर दशहरे पर विवाद हुआ। इस विवाद में एक बुजुर्ग की मौत हो गई।जिसे मृत अवस्था में शासकीय अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों का कहना है कि बुजुर्ग की मौत का कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

7 लोगों ने की मारपीट
बता दें की ग्राम हनुमंतिया निवासी दयाराम ने दशहरे पर्व पर अपने पिता रामलाल को खाने पर घर बुलाया था। इस दौरान पास में रहने वाले प्रताप, मदन, गिरधारी सहित उनके अन्य साथियों ने दयाराम के घर आकर विवाद कर मारपीट की तभी बीच बचाव करने गए पिता रामलाल और सतानन्द के साथ भी करीब 7 लोगों ने मिलकर मारपीट की।

पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर विवाद किया शांत
इस दौरान फरियादी ने 100 डायल ओर पुलिस थाने पर सूचना दी।पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर विवाद शांत करवाया। जिसके बाद रामलाल को बड़वाह शासकीय अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने रामलाल की जांच कर मृत घोषित कर दिया। बलवाडा टीआई प्रेमचंद कालोलिया ने बताया कि ग्राम हनुमंतिया के बंजारा समाज के दो पक्षो में विगत माह से खेत की मेड को लेकर विवाद उपज रहा था।इसी कारण दशहरे पर्व के दौरान यह विवाद फिर हुआ है।पुलिस ने इस मामले में धारा 302 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर 4 आरोपियों को हिरास्त में लेलर फरार आरोपी की तलाश कर रही है।