Loading...
अभी-अभी:

राजभवन में शास्त्रार्थ सभा के लिए मिले 733 आवेदन

image

Jan 12, 2020

भोपाल : राज्यपाल लालजी टंडन की अध्यक्षता में राजभवन में 13 जनवरी को शास्त्रार्थ सभा होगी। यह सभा राजभवन के सभागार सांदीपनि में दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी। राज्यपाल के सचिव मनोहर दुबे ने बताया कि शास्त्रार्थ सभा के प्रवेश-पत्र 12 जनवरी से राजभवन की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। प्रवेश-पत्र राजभवन की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। आवेदकों को प्रवेश-पत्र उपलब्धता की सूचना मोबाइल पर एसएमएस द्वारा भी दी गई है।

सचिव दुबे ने बताया कि शास्त्रार्थ सभा में शामिल होने के लिए कुल 733 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें से 440 आवेदन आम नागरिकों द्वारा ऑनलाइन भेजे गये हैं। इनमें भोपाल से 226 और अन्य जिलों से 214 व्यक्तियों के आवेदन शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय से 97, संस्कृत के शिक्षकों एवं आचार्यों के 54, शिक्षा विभाग से जुड़े प्राध्यापकों तथा शिक्षकों के 85, छात्र-छात्राओं के 43 आवेदन मिले हैं। इसके अलावा मीडियाकर्मियों ने भी 14 आवेदन किये हैं।