Loading...
अभी-अभी:

1 करोड़ 27 लाख का पुल दरका, 9 साल पहले ही बना था पुल

image

Oct 8, 2019

महेश कुमार : अनुपपुर जिले के करीब एक करोड़ 27 लाख के पुल ने महज 9 वर्ष होने के बाद दम तोड़ दिया। जबकि यह पुल कई गांवों को जोड़ने का काम करता है। इस पुल से हजारों लोग अनुपपुर में आवाजाही प्रतिदिन करते हैं। बता दें कि तिपान नदी में बने इस पुल का निर्माण जलसंसाधन विभाग द्वारा वर्ष 2009-10 में कराया गया था।

पुल के निर्माण में भ्रष्टाचार
इस पुल की लंबाई 60 मीटर है पुल का निर्माण गुडवत्ताहीन कराया गया था जिसके कारण पुल के आठ से नौ पिल्लरों में दरार पड़ गई है। लगभग एक फिट पुल बीचों बीच धंस गया है।

पुल के चलते ग्रामीणों में दहशत
ग्रामीणों में दहशत है कि न जाने तिपान नदी में निर्मित यह पुल कब धरासाई हो जाये। जल संसाधन विभाग की लापरवाही का खमियाजा ग्रामीणों को जान माल के रूप में भुगतना पड़ सकता है। पुल के धंसने से और पिल्लरों की दरारों ने जलसंसाधन विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार की पोल खोलकर रख दिया है।