Loading...
अभी-अभी:

जबलपुरः स्वाइन फ्लू के कहर का शिकार हुई एक महिला, अब तक हो चुकी है 8 लोगों की मृत्यु

image

Mar 16, 2019

अरविन्द दूबे- जबलपुर मे स्वाइन फ्लू से एक महिला की मौत हो गई है।  दमोह निवासी महिला का मेडिकल अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन हालात बिगड़ने के बाद उसे बचाया नहीं जा सका। स्वाईन फ्लू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। जनवरी माह से अभी तक स्वाईन फ्लू से मरने वालों की संख्या 8 हो गई है। 34 मरीजों के स्वाईन फ्लू टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं। 100 से ज्यादा मरीजों के स्वाईन फ्लू टेस्ट हो चुके हैं। 5 मरीज की हालत नाजुक होने पर उन्हें मेडिकल अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में दाखिल कराया गया है। पूरे महाकौशल क्षेत्र में सिर्फ जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में ही स्वाईन फ्लू का इलाज किया जाता है। निजी अस्पताल स्वाईन फ्लू के संदिग्ध मरीजों को मेडिकल अस्पताल रैफर कर देते हैं।

लोगों को संक्रमण से बचना चाहिए और सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा

मौसम के बदलने के साथ ही कई ऐसी बीमारियां हैं जो सामान्य जीवन में हलचल मचा देती हैं। ऐसी ही एक बीमारी है स्वाइन फ्लू। चिकित्सकों का मानना है कि इन दिनों मौसम में आए बदलाव की वजह से वातावरण में नमी रह जाती है जिस वजह से स्वाईन फ्लू फैल रहा है। ऐसे में लोगों को संक्रमण से बचना चाहिए और सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा। तभी इस संक्रामक रोग से बचा जा सकता है। हालांकि जिले के स्वास्थ्य विभाग ने स्वाईन फ्लू से हुई मौतों के बाद न तो किसी तरह का सर्वे किया है और न ही संक्रमित क्षेत्रों को चिन्हित किया है। स्वाईन फ्लू से पीड़ित मरीजों के परिजनों का स्वाब टेस्ट भी नहीं कराया है। ऐसे में इस रोग का संक्रमण फैलने का खतरा और बढ़ गया है। साल 2018 में स्वाईन फ्लू से अनेक मरीजों की मौत हो चुकी है, इसलिए शहर में दहशत का माहौल है।