Loading...
अभी-अभी:

भोपाल से दिल्ली की पदयात्रा पर निकले एम्स के युवा डॉक्टर, स्थाई डायरेक्टर की मांग

image

May 8, 2018

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल में पिछले तीन सालों से स्थायी डायरेक्टर नहीं होने से परेशान संस्थान में इंटर्नशिप कर रहे एमबीबीएस के छात्रों ने अपनी मांगे पूरी करवाने के लिए भरी गर्मी में पदयात्रा शुरू कर दी है।

आपने देखा और सुना होगा की लोग अपनी महत्वकांक्षाओं की पूर्ति के लिए भगवान के स्थानों पर पदयात्रा करते है। पिंड भरते है लेकिन यहाँ पैदल यात्रा का मकसद कुछ और ही है। यह लोग इस कड़कती धूप में पैदल चलते दिखाई दे रहे है यह और कोई नहीं बल्कि डॉक्टर्स है जो अपने डायरेक्टर की स्थाई नियुक्ति के लिए भोपाल से दिल्ली तक पद यात्रा कर रहे है ताकि कुम्भकरणी नींद में सोये केंद्रीय स्वास्थ मंत्री की नींद खुल जाए और इन भोपाल एम्स के डॉक्टरों को एक स्थाई डायरेक्टर की नियुक्ति हो पाए क्योंकि महात्मा गाँधी जी ने भी नमक कानून तोड़ने के लिए हाथ में लाठी लेकर डांडी यात्रा की थी और अब यह डॉक्टर भी अपनी सुनबाई ना होने के कारण अपने हाथों में लाठी लेकर निकल पड़े है भोपाल से दिल्ली की ओर। 
 
इस पदयात्रा में संस्थान के चार छात्र शामिल हैं यह गुरूवार को भोपाल से पैदल निकले हैं अगर टेस्ट न चल रहे होते तो हो सकता है पूरा एम्स अपने डायरेक्टर की मांग के लिए निकल पड़ता। शनिवार की शाम यह बरवाई पहुंचे और यही इन्होंने रात्रि विश्राम किया और उनका लक्ष्य आगामी 5 जून को दिल्ली पहुंचकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री और विभागीय अधिकारियों से मुलाकात कर संस्थान में स्थायी डायरेक्टर की नियुक्ति करवाना है।

मालूम हो कि एम्स में स्थायी डायरेक्टर की नियुक्ति को लेकर इंटर्नशिप कर रहे छात्र पिछले चार दिनों से भोपाल में धरना दे रहे हैं। इसके बावजूद उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसी के चलते संस्थान के चार छात्रों ने भोपाल से दिल्ली तक पदयात्रा कर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। इनमें स्टूडेंट यूनियन के पूर्व अध्यक्ष सतगुरु प्रसाद और चंदन आर्यन के अलावा दो अन्य छात्र शामिल हैं।