Loading...
अभी-अभी:

सागौन की लकड़ी तस्करों ने किया वन विभाग के अधिकारियों पर हमला

image

May 7, 2018

बुरहानपुर जिले के खकनार वन क्षेत्र में सागौन की लकड़ी के तस्करों को पकड़ने गए वन विभाग के अमले पर तस्करों और परिजनों ने हमला कर दिया जिसमें वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित 6 वनकर्मी घायल हो गए है जिसमे से दो वनकर्मियों की हालत गम्भीर है।

बुरहानपुर जिले के खकनार में सागौन की लकड़ी की तस्करों को पकड़ने गए वन विभाग के अमले पर तस्करों सहित उनके परिजनों ने पत्थरो डंडो से हमला कर दिया जिसमे वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित 6 वन कर्मी घायल हो गए।

दो वनकर्मियों की हालत गम्भीर है प्राप्त जानकारी अनुसार मुखबिर की सूचना पर वन परिक्षेत्र अधिकारी गुमान सिंग नारगेश वन अमले के साथ खकनार वन परिक्षेत्र के ग्राम सांवली में अवैध रूप से छुपा कर रखी सागौन की लकड़ी जप्त करने ग्राम में पहुंचे थे लकड़ियां जप्त कर ट्रैक्टर में भरकर वन परिक्षेत्र लाने की कार्यवाही की जा रही थी तभी अचानक आरोपी मुकेश ने अपने रिश्तेदारों एवं ग्रामीणों सहित मिलकर दण्डो एवं पत्थरों से वन कर्मियों पर प्राणघातक हमला कर दिया जिसमें वन परिक्षेत्र अधिकारी गुमानसिंह व वनरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खकनार लाया गया जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है मौके पर डीएफओ सुधांशु यादव ने पहुंच कर घायलो का हाल जाना व खकनार थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।