Loading...
अभी-अभी:

आलोटः जानबूझ कर किया गया एक्सीडेंट, घायल को रौंदते हुये निकल गई कार

image

Sep 11, 2019

राकेश मेवाड़ा - आज से लगभग 10 दिन पूर्व रतलाम जिले के आलोट से महिदपुर रोड मार्ग पर एक अल्टो कार और बाइक की भीड़ंत हुई थी। एक्सीडेंट में शैलेंद्र मंडल बंगाली डॉक्टर निवासी कोयल तहसील मेहतपुर सिटी जिला उज्जैन दुर्घटना में घायल हो गया था। जिन्हें उपचार के लिए आलोट चिकित्सालय लाया गया था, जहां उनका प्राथमिक उपचार कर, उसे उज्जैन के लिए रेफर किया गया था। रास्ते में शैलेंद्र मंडल की मृत्यु हो गई थी। शैलेंद्र मंडल के परिजनों को जब इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने आलोट थाने पर मौखिक आवेदन दिया और कहा कि शैलेंद्र मंडल का क्लीनिक विक्रमगढ़ स्थित डॉ प्रकाश माली के क्लिनिक के सामने ही था। जलन की भावना रखते हुए डॉक्टर प्रकाश माली द्वारा जानबूझकर इस दुर्घटना को अंजाम दिया गया है। साथ ही इस दुर्घटना को महज एक दुर्घटना नहीं, बल्कि एक सोची समझी साजिश बताया।

चश्मदीद गवाहों और सीसी टीवी कैमरे के अनुसार आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

परिजनों के आरोपों और संदेहग्रस्त घटना होने पर पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। जहां एक्सीडेंट हुआ, वहां के प्रत्येक दर्शकों से चश्मदीद बयान लिए गए। जिसमें पता चला कि शैलेंद्र मंडल बाइक सवार को एक लाल कलर की अल्टो कार ने जानबूझ कर टक्कर मारी और उसको घसीटते हुए 150-200 फीट तक ले गया है। जिसके बाद अल्टो कार चालक द्वारा गाड़ी को रिवर्स लेकर पुनः शैलेंद्र मंडल के ऊपर से निकाल कर ले जाया गया। इस प्रकार के बयान के बाद पुलिस थाना आलोट द्वारा सघन जांच की गई। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसमें उक्त लाल कलर की गाड़ी अल्टो कार विक्रमगढ़ स्थित डॉक्टर प्रकाश माली की बताई गई। कॉल लोकेशन एवं एसएफएल टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसके बाद आलोट पुलिस द्वारा डॉक्टर प्रकाश माली विक्रमगढ़ और उसके सहयोगी मानसिंह गुर्जर निवासी राजला को आरोपी बनाया गया। फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ खोजबीन जारी है। इस प्रकार दुर्घटना को, मात्र दुर्घटना नहीं बल्कि पर्याप्त सबूतों के आधार पर जानबूझ कर हत्या करना पाया गया है।