Loading...
अभी-अभी:

नीमचः मिलावट खोरों के खिलाफ खाद्य विभाग और औषधि विभाग की टीम की कार्यवाई

image

Aug 15, 2019

सुनील भट्ट- मध्यप्रदेश में मिलावटखोरों के खिलाफ सरकार का अभियान निरंतर जारी है जिसके तहत संबंधित विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा जगह-जगह व्यवसाय ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की जा रही है। वह मिलावट खोरों के खिलाफ खाद्य विभाग और औषधि विभाग की टीम करवाई में जुटी व मौके से मिलावट किया हुआ खाद्य पदार्थ की सैंपलिंग सहित जब्ती की, कार्रवाई भी की जा रही है। साथ ही संबंधित व्यावसायिक संस्थान के लाइसेंस निलंबन संबंधी कार्रवाई भी विभाग द्वारा की जा रही है।

62 बोरे मिलावटी हल्दी को गोदाम पर ही सील किया

नीमच में खाद्य विभाग की निरंतर कार्रवाई जारी है। खाद्य विभाग नीमच में धनिया और अजवाइन में मिलावट के बाद अब पर हल्दी में भी मिलावट करने की सूचना मिली है। कलर मिलाने की सूचना मिलने के बाद नीमच की अविनाश ट्रेडिंग कम्पनी धनेरिया कला स्थित में हुई खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही की। इसके साथ ही एक ट्रक में 62 बोरों में हल्दी भरी सूचना मिलने के बाद ट्रक को गोदाम पर वापस लाकर सील किया गया। रक्षाबंधन और 15 अगस्त का त्यौहार को देखते हुए दूसरी कार्यवाही नीमच के सीआरपी चौराहे पर रतन स्वीट पर खाद्य विभाग ने वहां बन रही मिठाई के सेम्पल भी लिए वह जांच के लिए भेजे।

देर रात को मिलावटी हल्दी सप्लाई किये जाने की सूचना मिली थी

दरअसल मिलावट के गोरखधंधे पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन और खाद्य विभाग की कार्रवाई सूचना के आधार पर लगातार की जा रही है। वहीं सूचना मिली थी कि देर रात को स्कीम नंबर 9 से मिलावटी हल्दी सप्लाई की जा रही थी जिसकी सूचना मिलते ही खाद विभाग संजीव मिश्रा ने स्कीम नंबर 9 पर स्थित घर पर पहुंचने पर जानकारी मिली कि इसी दौरान यहां से एक ट्रक में हल्दी भरकर सप्लाई किया था। जिस ट्रक में हल्दी जा रही थी वह मिलावटी है। मौके से विभाग ने कार्रवाई करते हुए लोकेशन का पता कर ट्रक को मौके पर रुकवाया और जांच-पड़ताल की। लगभग रात 12:00 बजे तक चली इस कार्रवाई के तहत ट्रक को राजधानी ढाबे पर रुकवाया गया। जानकारी मिली कि ट्रक में चला गया माल अरिहंत ट्रेडिंग धनेरिया कला का है जिसमें से करीब 60 बोरों में लगभग 20 क्विंटल से भरी हुई है। जिसका मूल्य लगभग 19,546 रुपये बताया जा रहा है। ट्रक को लाकर गोदाम पर सील कर दिया।