Loading...
अभी-अभी:

73वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न, पूरे भारत में छाया हर्ष उल्लास

image

Aug 15, 2019

आज देश के हर राज्यों में 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के लालकिले पर आज सुबह तिरंगा फहराया और देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने भाषण में जनसंख्या विस्फोट, न्यू इंडिया मिशन, डिजिटल पेमेंट, जल संकट, एक देश एक विधान, एक देश एक चुनाव का जिक्र किया। साथ ही उन्होंने सेना को लेकर बड़ा ऐलान किया। लाल किले से छठी बार देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज़ादी के बाद से अभी तक जिन्होंने देश को विकास में योगदान दिया है, उनको भी वह नमन करते हैं। पीएम ने अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि नई सरकार के गठन 10 हफ्ते के भीतर ही अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाकर सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपनों को साकार करने काम किया गया है।

370 को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म करने पर बोलते हुए कहा कि सभी राजनीतिक दलों में कोई न कोई ऐसा व्यक्ति है, जो अनुच्छेद 370 के खिलाफ या तो प्रखर रूप से या फिर मुखर रूप से बोला। लेकिन जो लोग इसकी वकालत कर रहे हैं उनसे देश पूछ रहा है कि ये इतना जरूरी था, तो 70 साल से आर्टिकल 370 को स्थाई क्यों नहीं किया? क्यों इसे अस्थाई बना रखा था, क्योंकि आप में हिम्मत नहीं थी।