Loading...
अभी-अभी:

भोपालः बकाया लोन पर कार्रवाई, फिल्मी अंदाज़ में की 3 गाडियां जब्त

image

Mar 12, 2018

भोपाल। आपने अभी तक फिल्मों में ही देखा होगा की किसी गाड़ी को अचानक सड़क पर रोक लिया जाता है, और कार्रवाई की जाती है। मगर राजधानी में आज रियल लाईफ में कुछ इसी तरह की कार्रवाई हुई है।

क्या है मामला...

आज भोपाल के विठ्ठन मार्केट हवीबगंज थाने के सामने एक वीएमडब्लू कार आती है, औऱ अचानक एक दर्जन लोग गाड़ी को सड़क पर ही रोक लेते हैं। पीछे जाम लग जाता है, गाड़ी चालक घबरा जाता है,और देखते ही देखते पुलिस भी आ जाती है। वहीं लोग गाड़ी चालक से गाड़ी की चाबी छीन लेते हैं, जिसके बाद बताते हैं कि हम कौन हैं। बता दें कि ये लोग कोई औऱ नहीं बल्कि ये लोग एचडीएफसी बैंक के अधिकारी और वसूली विभाग के अधिकारी होते हैं।

जबलपुर कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई...

दरअसल जबलपुर कोर्ट के आदेश पर श्रीमती साड़ी मॉल के संचालक पर आज वसूली कर विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए तीन गाड़ियां जब्त की हैं, जिसमें वीएमडब्लू,होन्डाई, एलेंडर को वहीं से जब्त किया है,जबकि, होन्डा सिटी कार को अशोका गार्डन से जब्त किया गया है।

जानकारी अनुसार श्रीमती साड़ी मॉल के संचालक ने एचडीएफसी बैंक से लोन लिया था, मगर बैंक का बकाया एक करोड़ रुपए नहीं चुकाया, जिस पर कोर्ट ने वसूली के आदेश दिए औऱ आज एचडीएफसी बैंक के  इंदौर, जबलपुर, भोपाल के अधिकारियों समेत वसूली विभाग के अधिकारी के साथ गाड़ियों को जब्त करने की कार्रवाई की गई।

वसूली विभाग अधिकारी का कहना...

वसूली विभाग के अधिकारी दीपक पचौरी का कहना है,कि एचडीएफसी बैंक का एक करोड़ रुपए बकाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर संचालक दो चार दिनों मे एक करोड़ रुपए भरते हैं, तो ठीक है, वरना आगे औऱ कार्रवाई की जाएगी।