Loading...
अभी-अभी:

अब रोजगार के लिए नहीं भटकना पड़ेगा युवाओं को, प्रदेश में ही मिलेंगे अवसर

image

Mar 12, 2018

इंदौर। प्रदेश के युवाओं को रोजगार के लिए अब अन्य राज्यों में नहीं भटकना पड़ेगा। मध्य प्रदेश औद्योगिक संगठन अब युवाओं को रोजगार के लिए शिक्षा के साथ ही जरुरी ट्रेनिंग दिलवाने के लिए आगे आया है। देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय के साथ मिलकर संगठन इस संयुक्त प्रयास को जमीनी धरातल पर लाने की कवायद कर रहा है, इसके लिए एशोसिएशन के अध्यक्ष और यूनिवर्सिटी के कुलपति के बीच चर्चा भी हुई है।

संयुक्त रुप से करेंगे काम...

इंदौर शहर और प्रदेश के विकास में विश्वविद्यालय से निकलने वाले विद्यार्थी अहम भूमिका निभा सकते हैं।अच्छी तनख्वाह और नामी कम्पनी से जुड़ने की चाह में युवा अब तक शिक्षा के बाद अन्य प्रदेशों में जॉब की तलाश करते हैं।कई बहुराष्ट्रीय कंपनियां भी केम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से सीधे अपनी कंपनी में विद्यार्थियों को जॉब ऑफर करती है, अब मध्य प्रदेश औद्योगिक संगठन ने यूनिवर्सिटी के साथ संयुक्त रुप से काम करने का निर्णय लिया है।

कुलपति से की मुलाकात...

कार्य योजना तैयार करने को लेकर औद्योगिक संगठन के अध्यक्ष आलोक दवे ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर नरेंद्र धाकड़ से मुलाकात की। इस दौरान दवे ने बताया कि प्रदेश से निकलने वाले युवाओं में ऐसी ऊर्जा है, जिससे प्रदेश के विकास को पंख लग सकते हैं, इसीलिए हम चाहते हैं कि आने वाले समय में विद्यार्थियों को रोजगार और अच्छा पैकेज प्रदेश में ही मिले।

कुलपति का कहना...

मुलाकात को लेकर कुलपति धाकड़ ने बताया कि पिछले दिनों लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने एक कार्यशाला का आयोजन किया था, जिसमें यह बात निकलकर सामने आई थी कि विद्यार्थियों को अच्छे से अच्छा रोजगार प्रदेश में ही उपलब्ध करवाया जाए, जिसके फलस्वरुप पहले आईआईएम और आईआईटी के एक्सपर्ट का मार्गदर्शन छात्रों को मिले इसके लिए कवायद की गयी थी और अब औद्योगिक संगठन के अध्यक्ष से मुलाकात की गई है। आने वाले समय में यह उम्मीद की जा रही है कि विद्यार्थियों को प्रदेश और शहर में ही रोजगार के सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे।

औद्योगिक संगठन को उम्मीद है कि आने वाले समय में इंजीनियरिंग, फार्मा सहित अन्य क्षेत्रों में युवाओं की जरूरत अधिक होगी, जिसकी जरूरत प्रदेश से ही स्किल्ड युवाओं के शिक्षित होने के साथ ही पूरी की जा सकती है।