Loading...
अभी-अभी:

चांदः तहसीलदार के द्वारा की गई कार्यवाही से रेत के अवैध कारोबारियों में दहशत का माहौल

image

Nov 25, 2019

ग्राम पंचायत बादगांव के पेंच नदी तट पर शनिवार को कलेक्टर के निर्देशानुसार तहसीलदार सुनयना ब्रम्हे के नेतृत्व में राजस्व अमला ने रेत माफियाओं पर लगाम लगाने छापामार कार्यवाही की और अवैध उत्खनन से रेत के भंडार को जब्त किया। तहसीलदार के द्वारा की गई कार्यवाही से रेत के अवैध कारोबारियों में दहशत का माहौल है। अवैध भंडारण पर सख्त कार्यवाही से रेत माफियाओं में हड़कंप की स्थिति है। तहसीलदार ने बताया कि बादगांव पेंच नदी घाट पर लगातार अवैध रेत उत्खनन की शिकायत मिल रही थी।

परिवहन के लिये रखे गये 6 सौ 26 घनमीटर रेत उत्खनन मौके पर से जब्त

शनिवार को सूचना मिलते ही राजस्व विभाग और चांद पुलिस विभाग का अमला नदी तट पर पहुंचा तो पाया कि क्षेत्र पर पेंच नदी से 6 सौ 26 घनमीटर रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन के लिए भंडारण किया गया है, जिसकी जब्ती बनाई गई। प्रकरण का प्रतिवेदन पंचनामा पृथक से विधिवत कार्यवाही के लिए विभागीय अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उल्लेखनीय हैं कि माफिया बेखौफ होकर दिन रात न केवल नदी से रेत का अवैध खनन कर रहे हैं बल्कि उसका भंडारण व परिवहन भी कर रहे हैं। लंबे समय से इस तरह की कार्यवाही की मांग क्षेत्रवासियों के द्वारा की जा रही थी लेकिन कार्यवाही के अभाव में माफिया बेलगाम हो चुके थे। माना जा रहा हैं कि शनिवार की कार्यवाही के बाद रेत के अवैध कारोबारी दहशत में आ गए हैं। छापामार कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया हैं। ग्रामीण इस कार्यवाही से खुश हैं।