Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः व्यापारियों की दुकानों पर अतिक्रमण की कार्रवाई    

image

Jul 12, 2019

दीपिका अग्रवाल- इंदौर की चोइथराम सब्जी मंडी में गुरुवार को जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। बार-बार समझाईश के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने वाले व्यापारियों का अतिक्रमण प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में हटाया गया। लगभग 80 से ज्यादा अतिक्रमण जमींदोज किए गये। दरअसल चोइथराम सब्जी मंडी प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी है, जहाँ रोजाना सैकड़ों व्यापारी पहुँचते हैं। यहाँ कुछ व्यापारियों ने दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने के साथ, खाली पड़ी जमीन पर भी अतिक्रमण कर अवैध दुकान बना ली थी।

एसडीएम की मौजूदगी में कार्रवाई को दिया गया अंजाम

यही नहीं व्यापारियों के लिए बनाए गई प्याऊ और शौचालय पर भी अवैध कब्जा कर ऑफिस और दूकान बना ली गई थी। मंडी प्रबंधन को मिली शिकायतों के आधार पर अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने की समझाईश दी गयी। मंडी प्रबन्धन की समझाईश का असर नहीं हुआ तो जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मंडी व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था, लेकिन जिला प्रशासन के आदेश के बावजूद मंडी से अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिस पर जिला प्रशासन का सख्त रुख नजर आया। निगम के दल और पुलिस बल की मौजूदगी में मंडी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कार्रवाई के दौरान कुछ व्यापारियों ने कार्रवाई का विरोध भी किया, लेकिन एसडीएम की मौजूदगी में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।