Loading...
अभी-अभी:

स्वराज एक्सप्रेस की खबर का असर, कांग्रेस विधायक ओमकार मरकाम के नाम लिखे टैंकरों पर होगी कार्यवाही

image

Oct 9, 2018

शिवराम बर्मन : आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद स्वराज एक्सप्रेस ने विधायक निधि से बांटे जाने वाले टैंकर की ख़बर प्रमुखता से दिखाई थी जिसमे टैंकरों में कांग्रेस से डिंडौरी विधायक ओमकार मरकाम का पद और नाम का उल्लेख था। जहाँ यह टैंकर भारी मात्रा में रखे हुए थे वहाँ प्रशासन की नजर नहीं थी। 

इस मामले को हम ने स्पॉट से रिपोर्टिंग कर जगह के साथ टैंकर दिखाया था जिस पर कार्यवाही करते हुए तहसीलदार की टीम ने जब्ती की कार्यवाही करते हुए सारे टेंकरो में लिखे विधायक के नाम और पद पर पुताई कर नाम हटा दिया। इस मामले में अब जोर पकड़ना भी शुरू हो गया है, भाजपा की तरफ से जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखित शिकायत की गई कि कांग्रेस विधायक ओमकार मरकाम के नाम लिखे टैंकरों पर कार्यवाही की जाए ताकि चुनाव प्रभावित न हो सके। 

वहीं इस पूरे मामले में डिंडोरी के तहसीलदार जी एस शर्मा का कहना है कि सूचना पर जांच दल मौके पर भेजा गया था। जांच दल ने पाया कि नाम लिखे 11 टैंकर खड़े हुए है जिन्हें जब्त कर जांच दल ने सभी टैंकरों में लिखे नामो में पेंट करवा कर पुताई करवा दी है।