Loading...
अभी-अभी:

नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

image

Oct 9, 2018

हेमंत शर्मा - उच्चाधिकारियों से जान पहचान बताकर झांसे में लेकर ठगी करने का मामला समाने आया है आरटीओ विभाग में इंस्पेक्टर के पद में प्रतिनियुक्ती के नाम पर  नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए की मोटी रकम ऐठ लिया मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के फाफाडीह चौक निवासी निवासी एक अशोक जैन के साथ, सीएम हाउस का पूर्व में कर्मचारी रहा मुकेश गोस्वामी ने अपने रसूख का झांसा देकर रुपए ले लिए आरोपी वर्तमान में मंत्रालय के चतुर्थ वर्ग में कार्यरत है।

आरोपी कई वारदातों को दे चुका अंजाम

जालसाजी का पता चलते ही ठगी का शिकार हुआ अशोक जैन राजधानी के टिकरापारा थाने में मामला दर्ज कराया पुलिस  आरोपी के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है वहीं पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है पुलिस ने बताया कि आरोपी इससे पहले भी कई लोगो को अपना शिकार बना चुका है प्राप्त जानकारी के मुताबिक अशोक जैन की मुलाकात उसके दोस्त सुरेश के माध्यम से हुई थी जिसके बाद आरोपी मुकेश गोस्वामी ने झांसा देते हुए पांच लाख रुपए किस्तों में लेने की बात कही।

नौकरी दिलाने के नाम पर की ठगी

नौकरी की लालच में फसे अशोक ने समय-समय पर आरोपी के पास पांच लाख रुपए की मोटी रकम पहुंचा दिया मोटी रकम ऐठने के जालसाज मुकेश गोस्वामी ने फर्जी प्रतिनियुक्ती का कागज थमा दिया जब  ठग के खिलाफ मामला सामने आया तो ठगी का शिकार हुए अशोक जैन हतप्रभ रह गया इसके साथ ही आरोपी ने पुरानी बस्ती के क्षेत्र के भी एक व्यक्ति से शिक्षा विभाग में नौकरी लगाने के नाम एक लाख रुपये लिया है।