Loading...
अभी-अभी:

खंडवाः भारी बारिश के कारण आदिवासी कन्या छात्रावास दो नदियों की बाढ़ से घिरा

image

Jul 30, 2019

अखिलेश ठाकुर- मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में भारी बारिश से हालात खराब हो गए हैं। 24 घंटे में 8 इंच बारिश होने के बाद नदी नाले उफान पर है। जिले के खालवा विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल के आवासीय कन्या छात्रावास में रह रही छात्राओं की जान मुसीबत में पड़ गई। छात्रावास को दो नदी की बाढ़ ने पानी से घेर लिया। छात्रावास परिसर में पानी घुसा तो सभी बालिकाएं छत पर गई और मदद के लिए फोन लगाया। लगभग 3 घंटे की मशक्कत के बाद छात्राओं को रेस्क्यू कर ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया।

छत पर चढ़कर 190 छात्राओं ने बचाई जान,  रेस्क्यू कर निकाला छात्राओं को

छात्राएं बदहवास थी उनके चेहरे पर घबराहट देखी जा सकती थी क्योंकि कन्या छात्रावास में नियमानुसार अधीक्षिका को होना चाहिए था लेकिन उनके नहीं होने से इस तरह के हालात हुए और छात्राओं की जान पर बन आई। उधर खालवा विकासखंड के सीईओ सुरेश चंद टेम्ने ने यह बात स्वीकार की कि 190 छात्राओं को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया था और इसकी शिकायत उन्होंने खुद जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त को की है।