Loading...
अभी-अभी:

स्वाइन फ्लू के वायरस से 22 साल के युवक की मौत, भोपाल के प्रायवेट अस्पताल में चल रहा था इलाज

image

Jul 30, 2019

मौसम में नमी आने के साथ ही स्वाइन फ्लू ने भोपाल शहर में दस्तक दे दी है। महज हफ्तेभर में ही दो मरीज मिले हैं। इनमें विदिशा जिले के 22 साल के एक मरीज की मौत हो गई। उसका भोपाल के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। भोपाल का भी एक व्यक्ति स्वाइन फ्लू से संक्रमित हुआ है। उसका भी एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस सीजन में स्वाइन फ्लू से यह पहली मौत है। जबकि जनवरी से अब तक करीब 50 मरीजों की मौत स्वाइन फ्लू के वायरस के चलते हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के मुताबिक
स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि सोमवार को एक मरीज को स्वाइन फ्लू पॉजिटिव आया है। जबकि जनवरी से 30 अप्रैल तक 244 पॉजिटिव मरीज स्वाइन फ्लू के मिले थे। डॉक्टरों का कहना है कि मौसम में नमी और ठंडक बढ़ने की वजह से स्वाइन फ्लू सक्रिय हो गया है।

स्वाइन फ्लू पर स्वास्थ्य म​हकमा कैसे करेगा कंट्रोल
स्वाइऩ फ्लू ऐसी बीमारी से जिससे निपटने के लिए प्रदेश का स्वास्थ्य महकमा कितना भी जोर लगा दे लेकिन इस बीमारी के आगे घुटने टेक ही देता हैं। अब देखना यह होगा कि हर साल की बढ़ने वाले स्वाइन फ्लू के आंकड़ों पर स्वास्थ महकमा कितना कंट्रोल करता हैं