Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश सरकार में गृह मंत्री बनने के बाद बाला बच्चन ने कर्ज माफी को लेकर ऐसी दी प्रतिक्रिया

image

Dec 29, 2018

सचिन राठौड़ - बाला बच्चन ने अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि उनकी प्राथमिकता होगी कि लॉयन ऑर्डर चुस्त दुरुस्त दिखे और जो नारा है देशभक्ति जनसेवा का उस पर ठीक-ठाक से काम हो सके कर्ज माफी पर उठ रहे सवालो पर उन्होंने कहा 31 मार्च की बजाय नवंबर या दिसंबर तक का कर्जा भी होगा किसानों का तो माफ किया जाएगा। बड़वानी के राजपुर से विधायक बाला बच्चन को कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार जिले में आए और जैसे ही अपनी विधानसभा राजपुर में पहुंचे उनके गृह मंत्री बनने की खबर आ गई।

कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर

जिससे माहौल में और गर्मी पैदा हो और कार्यकर्ताओं को उत्साह चरम पर पहुंच गया प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़े पद से नवाजा है और उन्हें गृह मंत्रालय के साथ जेल मंत्रालय भी दिया गया है गृह मंत्री बनते ही अपनी पहली प्रतिक्रिया पर उन्होंने कहा उनकी प्राथमिकता लायन आर्डर  के चुस्त-दुरुस्त रहने के साथ सब के साथ कानून खड़ा दिखे सब की रक्षा व सब की हिफाजत हो सके जो नारा है देशभक्ति जनसेवा का उस पर ठीक-ठाक से काम हो सके।

नवंबर या दिसंबर तक हो जाएगा कर्ज माफ

किसान कर्ज माफी को लेकर उठ रहे  सवालों पर कहा कि मंत्री मंडल के सभी मंत्रों की बात को सुनते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अगर नवंबर या दिसंबर तक का भी कर्जा माफ करना पड़े तो उसके लिए तैयार है वहीं कांग्रेस में दिख रही फुट पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस बहुत बड़ा परिवार है और छोटी मोटी चीज है चला करती है अगर इस तरह मामला होगा तो उसको शॉर्ट आऊट कर लिया जाएगा।