Loading...
अभी-अभी:

पांच हजार की रिश्वत न देने पर पास छात्र को कर दिया फेल, आरटीबाई के बाद हुआ खुलासा

image

Aug 10, 2018

सतीष पटेल - पवई के सिमरिया में संचालित महरानी लक्ष्मीबाई मैमोरियल हाईस्कूल में भ्रष्टाचार का जीता-जागता उदाहरण देखनें को मिला जहां कक्षा 9 वीं के छात्र आशीष पटेल के परिजनों नें जब अपनें बच्चे को दूसरे स्कूल में पढानें के लिए स्कूल के संचालक अनिल दीक्षित से अपनें बच्चे की टीसी मांगी तो स्कूल के संचालक द्वारा छात्र के परिजनों से टीसी देने के ऐवज में पांच हजार रूपये की मांग की जिसकी रिकार्डिंग परिजनों द्वारा अपनें मोबाईल में कर ली गई जब परिजनों नें पैसे देने में अपनी असमर्थता व्यक्त की तो स्कूल प्रबंधन द्वारा टीसी देने से इंकार कर दिया तब छात्र के परिजनों द्वारा इसकी शिकायत थाना सिमरिया एवं सी0एम0 हेल्प लाईन में की जिससे आक्रोसित होकर स्कूल के संचालक अनिल दीक्षित नें छात्र आशीष पटेल की फेल की मार्कशीट एवं टीसी दे दी।

49.9 प्रतिशत से द्वितीय श्रेणी के साथ पास था छात्र

परिजनों द्वारा सूचना के अधिकार के तहत हाई सेकेन्ड्री स्कूल सिमरिया से जानकारी चाही गई तो शासकीय अभिलेख में छात्र आशीष पटेल 49.9 प्रतिशत से द्वितीय श्रेणी के साथ 19वीं रैंक के साथ उत्तीर्ण पाया गया जब इस मामले की जानकारी जिले के कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को देने के बाद भी आज तक छात्र को उसकी पास की मार्कशीट नहीं दी गई साथ ही पूर्व से स्कूल में कक्षा 9वी में प्रवेश लेने के लिए कक्षा 8वीं की ओरिजनल मार्कशीट जमा की गई थी वह भी स्कूल द्वारा वापिस नहीं दी जा रही है जिस कारण छात्र का सुनेहरा भविष्य अब अंधकारमय होता नजर आ रहा हैं।

शिक्षा के मंदिर को बना रखा है अबैध बसूली का अड्डा

उक्त स्कूल का यह पहला मामला नहीं जब स्कूल के रिकार्ड के साथ हेराफेरी की गई हो इसके पूर्व भी इन्हीं कारणों के चलते उक्त स्कूल की मान्यता समाप्त कर दी गई थी जिले में ऐंसे सैकडों प्राईवेट स्कूल संचाचित है जो शासन की नियमावती के तहत मापदंण्डों को धता बता कर धडल्ले से संचालित है जिन पर न तो विकासखंण्ड के अधिकारी एवं न ही जिले के अधिकारियों की लगाम है यही बजह है कि स्कूल के संचालकों द्वारा मनमाने तरीके से स्कूल के रिकार्ड में हेराफेरी कर अभिभावकों से पैसा बसूली कर शिक्षा के मंदिर को अबैध बसूली का अड्डा बना रखा है।