Loading...
अभी-अभी:

बावड़ी में डूबने से बालक की मौत, परिजनो ने नही करवाया पीएम

image

Aug 10, 2018

विशोक व्यास - जिले के कोलारस नगर में महिन्द्रा शोरूम के पीछे शीतला माता मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार को एक बावड़ी में नहाने गए बालक की पानी में डूबने से मौत हो गई पुलिस ने एक घंटे तक रेस्क्यू कर बालक के शव को बाहर निकाला चूंकि परिजनो ने पीएम से इंकार कर दिया तो कोई पुलिस कार्रवाई नही की गई जानकारी के मुताबिक नगर के पीर शुक्र मौहल्ले में रहने वाला 10 साल का बालक साहिल पुत्र राजू पठान दोपहर करीब 3 बजे घर में बिना बताए शीतला माता मंदिर के प्रांगण में स्थित बाबड़ी में नहाने आया था।

यहां पर कुछ अन्य लोग व बच्चें भी नहा रहे थे इसी दौरान कब नहाते समय साहिल गहरे पानी में समा गया किसी को पता नही चला बाद में आसपास के लोगो ने देखा कि साहिल गायब है तब मामले की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पर से कोलारस टीआई सतीश सिंह चौहान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

यहां पर पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से एक घंटे रेस्क्यू चलाकर बालक के शव को बाबड़ी में से बाहर निकाला इधर बालक के परिजनो ने शव का पीएम कराने से पुलिस को इंकार कर दिया पुलिस ने परिजनो को समझाया कि ऐसे मामलो में शासन से कुछ आर्थिक सहायता मिलती है इसलिए वह पीएम करा लें लेकिन परिजनो ने वह मदद भी लेने से मना कर दी।