Loading...
अभी-अभी:

बीजेपी के बाद अब कांग्रेस में घमासान, प्रेमचंद गुड्डू के भाजपा में शामिल होने से कांग्रेस की बढ़ी मुश्किलें

image

Nov 5, 2018

अमित निगम : रतलाम बीजेपी द्वारा सबसे पहले पहली सूची जारी करने के बाद बीजेपी में बगावत का दौर जारी है इसके पश्चात आप रतलाम जिले में कांग्रेस के द्वारा आलोट से कोई नाम घोषित नहीं होना तथा प्रेमचंद गुड्डू का भाजपा में शामिल होना कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा रहा है आलोट में स्थानीय उम्मीदवार की मांग के साथ साथ अब जिन नामों पर चर्चा चल रही है उन पर भी लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है तथा इस्तीफे देने की घोषणा कर दी है सबसे बड़ा घमासान आलोट के बाद रतलाम और जावरा में देखने मैं आ रहा है।

जावरा से महेंद्र सिंह कालूखेड़ा के भाई होने के नाते के के सिंह कालूखेड़ा को ज्योतिरादित्य सिंधिया का वरद दस्त होने के कारण टिकट तो मिल गया परंतु उनका कोई राजनीतिक अनुभव नहीं है जिसके चलते जावरा में विरोध शुरू होना हो गया है जावरा से डॉक्टर हमीर सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है तो वहीं रतलाम ग्रामीण से रतलाम जनपद पंचायत के सीईओ सी ई ओ रहे लक्ष्मण सिंह डिंडोर के टिकट ने सभी को चौंका दिया है जिसके चलते आज कांग्रेसियों के द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर दीपक बावरिया कांतिलाल भूरिया लक्ष्मण सिंह डिंडोर सहित कई नेताओं के खिलाफ नारेबाजी कर धरना दिया गया कुछ ऐसा ही मामला जावरा में भी देखने में आया है लक्ष्मण सिंह डिंडोर पर दबी जुबान में कार्यकर्ता तथा उम्मीदवार टिकट खरीदने का आरोप लगा रहे हैं।

आज रतलाम में आक्रोश घुटने के पश्चात जिला अध्यक्ष कांग्रेश राजेश भरवाने कांग्रेस कार्यालय पर बागियों से मुलाकात कर कर कहा कि 1 नाम तय कर कर बताएं जिसके पश्चात एक डेलिगेशन भोपाल जाकर तथा दिल्ली जाकर हाईकमान से मिलेगा तथा टिकट में सर्व अनुमति से कार्यकर्ताओं के नाम को प्रस्तुत करेगा कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि टिकट वितरण के बाद जो बगावत  हो रही है वाह चुनावी समीकरण रोचक कर रही है तथा प्रत्याशी इस गणित ज्ञान में लगे हुए की कौन बागी उनको फायदा पहुंचाएगा उन बागी किसको नुकसान पहुंचाएगा और उनमें संख्या का वातावरण है।