Loading...
अभी-अभी:

अखिलेश यादव ने घोषणा पत्र किया जारी, इन मुद्दों को लेकर भाजपा पर खूब कसे तंज

image

Nov 21, 2018

संजय डोंगरदिवे - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घोषणा पत्र जारी किया 50 सीटों पर प्रत्याशी है समाजवादी पार्टी के मध्यप्रदेश विधान सभा चुनावों में समाजवादी पार्टी, गोडवाना व बहुजन समाज पार्टी गठधंन कर चुनावों मैदान में है भोपाल पोहचे अखिलेश यादव का कहना है कि हमने अपनी कथनी और करनी में कभी-कमी नही रखी है अखिलेश ने मध्यप्रदेश में गरीबों को 5 लाख रुपए का आवास देने की घोषणा की भाजपा ने आज तक गन्ना किसानों का भुगतान नही किया किसान दुर्घटना बीमा को भी शामिल किया।

घोषणा पत्र में भाजपा पर खूब तंच कसे अखिलेश यादव ने व्यापम, नोटबन्दी, जीएसटी, स्वच्छता, किसान और पेट्रोल के उठाए मुद्दे, भाजपा से सिर्फ जनता को सपने ही दिखाए है यूपी का एक्सप्रेस वे देख कर भाजपा को एक्सप्रेस वे बनाने की याद आई गरीबों को मुफ्त दाल चावल के साथ दूध और घी का भी इंतजाम किया जाएगा ताकि न्यूट्रीशियन सुधरेगा।

दोनो राष्ट्रीय पार्टीयों को लेकर यावद का कहना है कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण ही आज भाजपा की सरकार देश मे है अगर कांग्रेस अभी भी समाजवादी पार्टी बहुजन समाज पार्टी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ गठबंधन करले तो 200 से ज्यादा सीट मध्य प्रदेश में आएगी भाजपा बहुत होशियार पार्टी है जब भी कहीं अटकती है तो धर्म और जाति के पीछे चुप जाती है राम मंदिर को लेकर यादव का कहना है कि कहा सुप्रीम कोर्ट पर टिप्पणी नही कर सकता जो लोग संविधान को नही मानते वही बात कर सकते है।