Loading...
अभी-अभी:

सागरः फिर चला स्वराज न्यूज चैनल का जादू, विधायक निधि से कूडो भवन बनाने के दिये पाँच लाख रुपये

image

Oct 26, 2019

मुकुल शुक्ला - गरीब परिवार की बेटियों ने पूरे प्रदेश में सागर शहर और अपनी स्कूल का नाम रोशन किया। बता दें कि सागर के नरयावली विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले भैसा शासकीय स्कूल में पड़ने वाली निर्धन हरिजन समाज की छात्राओं ने 65वीं राज्य स्तररिय कूडो में 11 छात्राओं ने भाग लिया था और इन सभी को मेडलों से नवाजा गया था। 11 छात्राओं में 8 छात्राओं ने गोल्ड और अन्य तीन छात्राओं ने कांस्य और रजत पदक दिला कर पूरे प्रदेश में सागर शहर और अपने ग्राम स्कूल का नाम रोशन किया। इस खबर को स्वराज न्यूज चैनल ने बड़ी प्रथमिकता से दिखाया था। न्यूज चैनल की संज्ञा लेते हुये नरयावली विधायक प्रदीप लरिया इन छात्राओं की सुविधा के लिए कूडो भवन के लिये पाँच लाख रुपये की घोषणा की और साथ में प्रत्येक छात्राओं को नगद ढाई-ढाई हजार रुपये भी देने की घोषणा की।

संसाधनों के अभाव में करते थे प्रैक्टिस

गरीब परिवार से जुड़ी इन छात्रों के लिये कूडो खेलने के लिये सागर में एक मात्र स्थित खेल परिसर में आना पड़ता था। प्रैक्टिस के लिये भी ना कोई ड्रेस थे और ना जूते। जिसके कारण भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इन छात्राओं ने मीडिया का भी तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। इन छात्राओं ने कम संसाधनों के होते हुये भी अपने शाला और शहर ग्राम का नाम रोशन किया है। दूसरा स्वराज न्यूज चैनल पर खबर चलने के बाद इनको अब प्रैक्टिस के लिये शहर नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि अब जल्द ही इनके खेलने और प्रेक्टिस के लिये जल्द ही नया भवन बनकर तैयार होने वाला है। स्कूल के प्रिंसपल अखलेश पाठक व स्कूल स्टाफ ने भी मीडिया पर खबर चलाये जाने के बाद इन छात्राओं की बात जन मानस में पहुंचा कर जो इन छात्राओं को लाभ दिलाया, इसके लिये इन स्कूल स्टाफ ने भी मिडिया की खूब तारीफ की।