Loading...
अभी-अभी:

दंतेवाड़ाः पुलिस कैंप के विरोध में आदिवासी सडक पर उतरे, जम कर की नारेबाजी

image

Oct 26, 2019

पंकज सिंह भदौरिया - दंतेवाड़ा में पुलिस कैंप के विरोध में आदिवासी सडक पर उतर आये हैं। कुआकोण्डा विकास खंड के पोटाली ग्राम पंचायत के लगभग एक हजार से ज्यादा ग्रामीणों ने गांव में एक विशाल रैली निकाली। सभी ग्रामीणों ने एक ही सुर में पुलिस कैंप का विरोध जताया है। साथ ही ग्रामीणों ने पोटाली गांव के 198 एकड़ जमीन के पट्टे बनाने के नाम पर किये गये फर्जीवाडे पर भी ऐतराज जताया है। गांव के चूलेपारा से लगभग पांच किमी तक रैली की शक्ल में ग्रामीण पुलिस के विरोध में जमकर नारेबाजी करते नजर आये। रैली से पहले गांव में एक सभी का भी आयोजन किया गया।

डीआरजी जवानों पर छेडछाड और मारपीट करने का ग्रामीण लगा रहे आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कैंप लगने से खेतों में काम नहीं कर पायेंगे। साथ ही शौच के लिये जंगल जाने के लिये भी उन्हें परेशानियां उठानी पडेगी। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जब खेतों में काम कर आदिवासियों को फर्जी मामलों में जेल भेज दिया गया। वहीं ग्रामीणों का ये भी कहना है कि शौच के लिये निकली महिलाओं के साथ दुराचार की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। ऐसे में कैंप लगने से वे असुरक्षित हो जायेंगे। रैली में ग्रामीणों ने डीआरजी जवानों को गुंडे शब्द से संबोधित भी किया। ग्रामीणों का कहना है कि डीआरजी गुंडे गांव में आकर महिलाओं के साथ छेडछाड और ग्रामीणों के साथ मारपीट करते हैं इस वजह से भी वे गांव में कैंप का विरोध कर रहे हैं।