Loading...
अभी-अभी:

पन्नाः टाईगर रिजर्व में खुशी का माहौल, बाघिन p6 और एक बिना कॉलर की बाघिन ने दिया 5 शावकों को जन्म

image

May 16, 2019

गणेश प्रसाद विश्वकर्मा- पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ पुनर्स्थापना के बाद पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़ती जा रही है। एक बार फिर पन्ना टाईगर रिजर्व में दो बाघिनों ने 5 शावकों को जन्म दिया है। जिससे समूचे वन्य प्रेमियों और टाईगर रिजर्व प्रबंधन में खुशी का माहौल है। वहीं एक तरफ खुशी का माहौल है तो दूसरी तरफ पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन के अधिकारी-कर्मचारी पन्ना के बाघों की देखरेख में कमी नजर आ रही है, क्योंकि पन्ना जिले के टाइगर पन्ना टाइगर रिजर्व की रेंज से बाहर निकल कर विचरण करने निकल जाते हैं। ऐसे में वे शिकारियों के शिकंजे में फंस जाते हैं। ऐसे ही एक मामले में वर्तमान में 2 दिन पहले ही एक बाघ का सतना जिले में करंट लगाकर शिकार किया गया। ऐसी कई घटनाएं पन्ना जिले में अक्सर घट जाती है।

एक तरफ खुशी तो दूसरी तरफ टाईगर रिजर्व प्रबंधन की लापरवाही हुई उजागर

पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन एक तरफ खुशी का माहौल कह सकते हैं लेकिन दूसरी तरफ प्रबंधन की लापरवाही भी उजागर हो रही है। दो बाघिनों ने करीब एक माह पहले शावकों को जन्म दिया था और प्रबंधन को कोई जानकारी नहीं है। इतना ही नहीं जिस बाघिन ने तीन शावकों को जन्मा है उसके गले मे कॉलर भी अभी तक नहीं लगाई गई है। अब ऐसे सवालिया निशान टाइगर रिजर्व प्रबधन पर खड़े होना लाजिमी है, क्योंकि बाघों की सुरक्षा के लिए प्रबंधन की तरफ से ड्रोन कैमरा की निगरानी से लेकर कई बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन जमीनी स्तर लापरवाही के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता। इतना ही नहीं टाइगर रिजर्व के कर्मचारी अधिकारी अभी तक दोनों बाघिन और बाघिन के बच्चों के पास तक नहीं पहुंच पाए हैं।  

वहीं इस विषय पर टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर से जब बात की गई तो उन्होंने मात्र एक बाघिन के 3 शावकों को 1 माह पूर्व पन्ना की अमानगंज वफर क्षेत्र में जन्म देने की बात कही। वहीं दूसरी बाघिन के बारे में जानकारी फोन से दी।