Loading...
अभी-अभी:

नाराज किसानों ने अधिकारियों पर लगाए पैसे लेकर नहर फोड़ने का आरोप, ग्राम बालीपुर का मामला

image

Dec 15, 2018

अशोक पाटीदार - मनावर विधानसभा के ग्राम बालीपुर के किसान पानी की समस्याओं को लेकर बैठे धरने पर किसानों का कहना है कि मानपरियोजना जिराबाद कि एम 17 नहर को बाहुबली किसानों द्वारा रात्रि में फोड़कर अपने खेतो में पानी मोड़ लेते है, जिसके कारण नहर के अंतिम छोर के किसानों को पानी नही मिलता और उनकी  गेंहू चने की फसल सूख रही है, जिसकी शिकायत अधिकारियों को की मगर अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है, इसलिये नहर के  अंतिम छोर के किसान फूटी हुई नहर के पानी मे पॉइजन की बॉटल लेकर विरोध कर रहे है।

पॉइजन की बॉटल लेकर कर रहे विरोध

अगर अधिकारी मौके पर नही आएंगे और उनकी समस्या नही सुनेंगे तो आत्म हत्या करने की धमकी दी जिसकी सूचना मीडिया द्वारा अधिकारियों को दी वही मोके पर मानपरियोजना के एसडीओ आलोक चौबे एवं सबइजीनियर सहित मोके पर पहुचे ओर किसानों की समस्या देखकर तुरन्त नहर को जोड़ने की बात कही तब जाकर किसान धरने से उठे वही देखा जाय तो नहर की विजिट के लिए नहर के साइड में रोड़ होना चाहिए मगर रोड नही बनी है,जिसकी जानकारी एसडीओ से पूछे जाने पर  मीडिया को घोलमोल जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ते दिखाई दे रहे है।